26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatsila News : 21 विशेषज्ञों ने की 1035 मरीजों की जांच, दी नि:शुल्क दवा दी

चाकुलिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

प्रतिनिधि, चाकुलिया

चाकुलिया के नया बाजार स्थित केएनजे हाई स्कूल के व्यायामशाला परिसर में रविवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से 60वां विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. यह शिविर राइट्स लिमिटेड के सहयोग से सिटीजन फाउंडेशन द्वारा संचालित किया गया, जिसमें 1035 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी गयीं. स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, राइस लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र, पद्मश्री जमुना टुडू ने किया. शिविर में 21 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया. प्रमुख सेवाओं में रक्त परीक्षण, फिजियोथेरेपी, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट और आंखों की जांच शामिल थीं. वहीं, पूर्णिमा नेत्रालय के विशेषज्ञों ने आंखों के 46 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया. ऑपरेशन गुरुवार को जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क रूप से होगा, जिसमें मरीजों को वापस लाने-ले जाने की व्यवस्था भी पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा किया गया है.

चिकित्सकों को अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया

कार्यक्रम के दौरान सभी चिकित्सकों को अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. वहीं, शिविर को प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र, पद्माश्री जमुना टुडू, जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विप्लव शंकर दे ने किया. शिविर में पीएफटी टेस्ट, इसीजी टेस्ट, ब्लड टेस्ट आदि किया गया.

विशेषज्ञ डॉक्टरों में ये थे शामिल

डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ टीके महंती, डॉ सब्यसाची सांतरा, डॉ सौनक चाबरी, डॉ ओपी आनंद, डॉ चंपई सोरेन, डॉ अभिनंदन बाएन, डॉ पंकज कुमार महतो, डॉ अजय गुप्ता, डॉ उपज्ञा पाल, डॉ चंदन सिंह, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ किरण सिंह, डॉ आरिफा खुर्शीद, डॉ. बीथी मंडल, डॉ. सुमन साहू, डॉ. शांतनु महापात्र, डॉ. सोनिया बहादुर.

………………….

कमजोर वर्ग के लोगों के लिए यह मील का पत्थर

शिविर में दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की 21 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा व उचित सलाह दी, जो कि सराहनीय कार्य है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए यह मील का पत्थर है.

-संजय मिश्र, वरीय संपादक, प्रभात खबर

…………………………

पीएम से करेंगे चाकुलिया में एम्स स्तर के अस्पताल की मांग

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का आयोजन आज के दौर में एक सराहनीय कदम है. डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने न सिर्फ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये, बल्कि गरीब बेटियों की शादी कराने जैसे सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया है. चाकुलिया में एम्स स्तर के अस्पताल की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखी जायेगी, जिससे झारग्राम, मेदनीपुर और मयूरभंज जैसे क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा.

-विद्युतवरण महतो, सांसद

…………………………..

कमजोर वर्ग के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है स्वास्थ्य लाभ

पिछले ढाई साल में 48 पंचायतों में 60 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये हैं. जिनमें 35,000 से अधिक मरीजों का इलाज हुआ है. इनमें से 3,000 से अधिक मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक किया गया. क्षेत्र के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, जिसके कारण अक्सर मरीजों को अन्य स्थानों पर रेफर करना पड़ता है. भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन का संकल्प लेता हूं.

-डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी, राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

……………………..

ये थे मौजूद

जिलाध्यक्ष चंडी चरण साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, जिप सदस्य धरित्री महतो, हेमंत तिर्की, मंडल अध्यक्ष पार्थो महतो, जिला उपाध्यक्ष बापटू साव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीवत्स घोष, हरि साधन मल्लिक, शतदल महतो, सुशील शर्मा, शंभु नाथ मल्लिक, सुरेश सिंह आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें