चाकुलिया : शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर गोदाम में लगी आग
दो घंटे बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड, तबतक सबकुछ जलकर राख
चाकुलिया. चाकुलिया पुराना बाजार स्थित पायल इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक संजय रुंगटा के फर्नीचर गोदाम में सोमवार की रात में आग लग गयी. गोदाम में प्लास्टिक के फर्नीचर रखे थे. आग इतनी भयानक थी कि आसमान में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. गोदाम के हर दरवाजे, खिड़कियां और वेंटिलेटर से आग की लपटें निकलने लगीं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. इसकी सूचना चाकुलिया पुलिस को तथा फायर ब्रिगेड को दी गयी. फायर ब्रिगेड आने से पहले नगर पंचायत कार्यालय से मिनी फायर ब्रिगेड को लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोग अपने-अपने घर से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, परंतु सारा प्रयास विफल रहा. घटना के लगभग 2 घंटे के बाद बहरागोड़ा से फायर ब्रिगेड पहुंचा. अगलगी में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
चाकुलिया में फायर ब्रिगेड होता, तो कम नुकसान होता
अगलगी की घटना के बाद एक बार फिर चाकुलिया में फायर ब्रिगेड की मांग उठने लगी है. इस क्षेत्र में घाटशिला तथा बहरागोड़ा में फायर ब्रिगेड उपलब्ध है. आग लगने पर उन्हें सूचना दी जाती है. इसके बाद फायर ब्रिगेड बहरागोड़ा अथवा घाटशिला से चलकर चाकुलिया पहुंचता है. इस दौरान आग से जलकर सब कुछ खाक हो जाता है. सोमवार को भी ऐसी ही घटना हुई. कई बार क्षेत्र के लोगों ने विधायक समेत तमाम मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री तक चाकुलिया में फायर ब्रिगेड की मांग की है. परंतु इस पर कोई अमल नहीं हुआ है. चाकुलिया में फायर ब्रिगेड होता तो आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है