23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल अस्पताल में इलाज का साधन नहीं, सर्पदंश के मरीज रेफर, झाड़ग्राम में मौत

घाटशिला : आधी रात को चित्ती सांप ने काटा, रेफर करते रहे डॉक्टर, अनुमंडल अस्पताल से एमजीएम ले गये, वहां से रिम्स भेज दिया गया

घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में सर्पदंश के मरीज के इलाज का साधन नहीं होने के कारण नाबालिग को झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) ले जाना पड़ा, जहां उसकी मौत हो गयी. दरअसल, घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से लगभग 25 किलोमीटर दूर आसना पंचायत के ढाकपाथर बारेडीह टोला में बुधवार (19 जून) की रात करीब एक बजे मंगल सोरेन के पुत्र राम सोरेन (17) को चित्ती सांप ने काट लिया. चाचा निर्मल सोरेन ने बताया कि किसी तरह गांव से इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में रात करीब दो बजे भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. वहीं, जमशेदपुर में चिकित्सक ने रांची रिम्स अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया. परिजन रिम्स नहीं ले जाकर पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम अस्पताल ले गये. गुरुवार की सुबह 7.45 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव घर ले गये.

अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ आर एन सोरेन ने बताया कि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में एनटी स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. यहां पर साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण स्नेक बाइट से पीड़ित मरीजों को एमजीएम रेफर किया जाता है.

————-

जमीन पर सोयी किशोरी को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गयी जान

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के केंदुआ गांव की शायबा सोरेन की पुत्री सिनगो सोरेन (17) की सर्पदंश से गुरुवार को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. बताया जाता है कि सिनगो सोरेन रात को जमीन में सोयी थी. सोये अवस्था में करैत (चित्ति) सांप ने उसे हाथ में काट लिया. परिजन पहले ओझा-गुनी से झाड़-फूंक कराते रहे. गुरुवार को करीब 10.45 बजे डुमरिया सीएचसी पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद सिनगो को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि अगर सांप डंसने के तुरंत बाद सीएचसी लाया जाता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. इसके बाद डुमरिया सीएचसी की डॉक्टर शायबा सोरेन ने घटना की सूचना डुमरिया थाना को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें