Loading election data...

घाटशिला कॉलेज के छात्रों ने एनएमएल का किया शैक्षणिक भ्रमण

प्रो डॉ मनीष कुमार झा ने एनएमएल की गतिविधियों की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:48 PM
an image

घाटशिला.

घाटशिला कॉलेज के भौतिकी के 61 और रसायन विज्ञान के 15 विद्यार्थियों ने एनएमएल का शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण किया. टीम के साथ प्राचार्य डॉ आर के चौधरी, गणित विभागाध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप चंद्रा, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ कन्हाई बारिक, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संजेश तिवारी, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो अर्चना सुरीन, अतिथि शिक्षक मल्लिका शर्मा और मो शाहिद इकबाल अंसारी शामिल थे. एनएमएल सभागार में कॉलेज के प्राचार्य ने एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधुरी और मुख्य वैज्ञानिक डॉ एम के झा का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधुरी ने प्राचार्य को एनएमएल की स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. वैज्ञानिक प्रो डॉ मनीष कुमार झा ने एनएमएल की गतिविधियों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version