Loading election data...

घाटशिला: मोबाइल व लैपटॉप से साइबर क्राइम के कई सुराग हाथ लगे

- जामताड़ा के बाद अब साइबर अपराधियों का गढ़ बन रहा घाटशिला, साइबर अपराध के संदेह में लिए गये युवकों से पुलिस को मिले सबूत

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:44 PM

घाटशिला. झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराधियों के गढ़ के नाम से प्रचलित है. जामताड़ा की तरह ही घाटशिला में भी साइबर अपराधियों का जाल बिछने लगा है. यहां साइबर अपराधी किसके भवन या कमरों को भाड़ा में लेकर रह रहे हैं. इसकी जानकारी स्वयं घर मालिक और फ्लैट मालिक को भी नहीं है. ऐसे साइबर अपराधियों के आधार और अन्य दस्तावेज भी फ्लैट और घर मालिक के पास उपलब्ध नहीं हैं. न ही फ्लैट या घर मालिक इसकी जानकारी थाना को देते हैं. पुलिस भी ऐसे लोगों से अनभिज्ञ रहती है.

जानकारी के अनुसार, 8 मई को घाटशिला मुख्य सड़क के किनारे एक छह तल्ला भवन के एक कमरे से घाटशिला पुलिस ने छह युवकों को साइबर अपराधियों के संदेह में पूछताछ के लिए थाना बुलाया है. पूछताछ के लिए थाना ले जाये गये युवकों के पास से बरामद छह मोबाइल और एक लैपटॉप से पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस का कहना है कि छह तल्ला भवन से पूछताछ के थाना लाये गये युवकों पर कार्रवाई होगी.

युवक साइबर अपराध से जुड़े, पर शिकायत नहीं : पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि छह तल्ला भवन से लाये गये युवक भी साइबर अपराध से जुड़े हैं. मगर उनके खिलाफ अभी तक किसी ने थाना में आकर साइबर अपराध होने की शिकायत नहीं की है. पूछताछ के लिए थाना लाये गये युवकों के पास से कुछ पुलिस को कुछ सबूत तो हाथ लगे हैं. पुलिस साइबर अपराध से जुड़े विभिन्न एंगल से पुख्ता सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवकों के खिलाफ कार्रवाई तो तय है.

छह युवकों में एक सिंदरी व पांच जादूगोड़ा के

पुलिस ने बताया कि छह युवकों में एक सिंदरी और पांच जादूगोड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस उनके खिलाफ सबूत जुगाड़ करने में जुटी है. घाटशिला, जमशेदपुर के बिष्टुपुर साइबर थाना के पदाधिकारियों से पूछताछ के लिए गये छह युवकों के पास से सबूत इकट्ठा करने में जुटी है.

…कोट…

साइबर अपराध कई तरह से किये जाते हैं. घाटशिला के छह तल्ला भवन से पूछताछ के लिए छह युवकों से पुलिस अपने ढंग से सबूत इकट्ठा कर रही है. साइबर थाना से भी इसके लिए मदद ली जा रही है. -अजीत कुमार कुजूर, एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version