7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum news : दिसंबर, 2025 से नये लुक में दिखेगा घाटशिला स्टेशन : रेल जीएम

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने घाटशिला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, यात्री आवेदन दें, टिकट बुकिंग काउंटर शाम छह बजे तक खोलने की पहल होगी

घाटशिला. दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो के साथ घाटशिला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. श्री मिश्रा ने कहा कि अमृत बारत योजना से घाटशिला रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण वर्ष 2025 के दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. काम में तेजी लायी जा रही है. इस दौरान लोगों की मांग पर टिकट बुकिंग काउंटर को दोपहर दो बजे की बजाय शाम छह बजे तक खोलने की दिशा में पहल करने की बात कही. इसके लिए आवेदन देने को कहा. जीएम ने कहा कि अभी डिजिटल का जमाना है. लोग मोबाइल से टिकट बुकिंग करा रहे हैं. इससे टिकट बुकिंग काउंटर में भीड़ नहीं लग रही. प्रधानमंत्री भी डिजिटल को बढ़ावा दे रहे हैं.

ट्रेनों के ठहराव का निर्णय रेल बोर्ड करता है

जीएम ने कहा कि रेलवे बोर्ड तय करेगा कि घाटशिला रेलवे स्टेशन पर किन-किन ट्रेनों का ठहराव किया जाये. लोगों ने जीएम से मांग की, घाटशिला में गीतांजलि एक्सप्रेस का ठहराव किया जाये. जीएम ने कहा कि यह मामला रेलवे बोर्ड का है. जीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में रेलवे कई योजनाएं लायेगी. इन योजनाओं का शिलान्यास जल्द सांसद विद्युत वरण महतो से कराया जायेगा.

हाथीजोबड़ा में राज्य सरकार बनवाये सड़क

जीएम ने कहा कि रेलवे भी चाहती है कि यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाये. अभी थर्ड लाइन बनी है. आने वाले समय में फोर्थ लाइन भी लगेगी. यात्रियों के आवागमन में सुविधा होगी. हाथीजोबड़ा में रेलवे भूमि पर पानी जमता है. इसके लिए राज्य सरकार को रेलवे से एनओसी लेकर बेहतर सड़क और नाली बनाने की दिशा में पहल करनी चाहिये, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो. मौके पर डीआरएम के आर चौधरी, दिनेश साव, सत्य नारायण पुष्टि समेत कई लोग उपस्थित थे.

चाकुलिया स्टेशन जाने की दोनों सड़कों की मरम्मत होगी, अंडर पास में फुटपाथ व फुटओवर ब्रिज बनेगा

दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने मंगलवार को खड़गपुर के डीआरएम केआर चौधरी व सांसद विद्युत वरण महतो के साथ चाकुलिया रेल क्षेत्र का निरीक्षण किया. रेलवे स्टेशन से पैदल थाना रोड होते हुए अंडरपास, फिर नया बाजार सुभाष चौक से जीआरपी कार्यालय होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाली दोनों तरफ की सड़कों की मरम्मत करने, अंडर पास में फुटपाथ बनाने व फुट ओवर ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया. अंडर पास बनने के बाद पैदल चलने वालों को काफी लंबी दूरी तय कर पुराना बाजार क्षेत्र से नया बाजार क्षेत्र में प्रवेश करना पड़ता है. सांसद ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसे लेकर जीएम और डीआरएम के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया. बहुत जल्द सुभाष चौक से जीआरपी कार्यालय तक सड़क का निर्माण होगा. नया बाजार मछली मार्केट से पुराना बाजार अंडर पास तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. जो वादा किया था, आज उसे निभाया है.

मौके पर जिप सदस्य धरित्री महतो, सुशील शर्मा, दिनेश सिंह, राजू लोधा, महेंद्र शर्मा, मुकुंद यादव, जगन्नाथ महतो, पार्थो महतो, राजकुमार डीडवानिया, चंदन महतो, कन्हैया सहल आदि मौजूद थे.

कानीमहुली स्टेशन में सुविधा बढ़ाने की मांग

जिप सदस्य धरित्री महतो ने जीएम अनिल मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. कानीमहुली रेलवे स्टेशन में अंडरपास का निर्माण, चतराडूबा गांव में अंडरपास निर्माण, कानीमहुली रेलवे स्टेशन के बाहर पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था, कानीमहुली स्टेशन में साफ-सफाई की व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था आदि मांग शामिल है.

डाउन क्रिया योग एक्स का ठहराव चाकुलिया में हो

चाकुलिया रेलयात्री सुविधा समिति ने जीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म काफी सुंदर है, पर देखभाल ठीक से नहीं हो पा रही है. डाउन रांची-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस का चाकुलिया में ठहराव सुनिश्चित करना, चाकुलिया से टाटानगर के लिए सुबह 9 बजे पैसेंजर ट्रेन रवाना करना, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करना आदि मांगे रखी गयी हैं.

ग्रामीणों ने बड़कोला हॉल्ट की मांग की, जीएम से मिला आश्वासन

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा का चाकुलिया से घाटशिला स्टेशन तक निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर बड़कोला रेल हाल्ट की मांग की. कुड़मी संस्कृति विकास समिति के अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, बाबा भूतेश्वर पैसेंजर हाल्ट निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व लोकपाल डॉ रतन महतो ने महाप्रबंधक व सांसद का स्वागत किया. डॉ रतन महतो ने कहा कि बड़कोला में हॉल्ट बनने से गुड़ाबांदा प्रखंड के लोगों को रेल सुविधा उपलब्ध होगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने हॉल्ट की जरूरत के बारे में जीएम को अवगत कराया. श्री महतो और रतन महतो ने बताया कि जीएम ने आश्वासन दिया है कि हॉल्ट के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा. मौके पर बड़कोला स्टेशन डिमांड कमेटी के अध्यक्ष निशिकांत महतो, अमित महतो, आलोक महतो, राजू महतो, प्रवीर महतो, गोपेश्वर सिन्हा, अनिल महतो, महेंद्र नायक, पिंटू कुमार, प्रदीप महतो, विश्वनाथ बेहरा, सौमित्र साव, काजल धल, अर्जुन ठाकुर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel