Ghatshila News : घाटशिला बनेगा आदर्श विधानसभा क्षेत्र, एक माह में दिखेगा काम : रामदास
जीत के बाद पहली बार घाटशिला पहुंचे रामदास, गालूडीह में निकाली आभार यात्रा
गालूडीह. चुनाव जीतने के बाद सोमवार को पहली बार घाटशिला विधायक रामदास सोरेन घाटशिला पहुंचे. गालूडीह में गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गयी. इसमें झामुमो, कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. आतिशबाजी के साथ अबीर-गुलाल उड़े. मिठाई बांटी गयी. जुलूस बस स्टैंड चौक से निकल कर रंकिणी मंदिर गया. वहां से गालूडीह-महुलिया के मुख्य मार्ग होते हुए सुभाष चौक पहुंचा. यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया. यहां से जुलूस बंगाली पाड़ा गया. वहां से बस स्टैंड चौक पहुंचा. यहां जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. रामदास सोरेन ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. इस चुनाव में धन बल पर जन बल भारी रहा.
बेरोजगारी के लिए पूर्ण रूप से भाजपा जिम्मेदार
रामदास सोरेन ने कहा कि 18 वर्षों तक राज्य में भाजपा की सरकार रही, लेकिन विकास नहीं हुआ. भाजपा सिर्फ झूठ बोलकर और प्रलोभन देती है. बेरोजगारी के लिए पूर्ण रूप से भाजपा जिम्मेदार है. भाजपा ने चंपाई सोरेन को बोला था कि मुख्यमंत्री बनायेंगे. बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से विधायक बनायेंगे. जनता मूर्ख नहीं है. जनता ने भाजपा को पूरे झारखंड में खारिज कर दिया. अब घाटशिला आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनेगा. एक माह के अंदर काम दिखने लगेगा. सरकार बनते से स्थानीय नीति, सरना धर्म कोड लागू कराने का सरकार प्रयास करेगी. केंद्र दोनों बिल पर कुंडली मार बैठा है. हर झारखंडी को रोजगार से जोड़ने का प्रयास सरकार करेगी.
ढोल धमसे पर खूब थिरके कार्यकर्ता
जुलूस में शामिल कार्यकर्ता ढोल-धमसे पर खूब थिरके. गालूडीह में जश्न का माहौल था. मौके पर झामुमो नेता जगदीश भकत, कालीपद गोराई, बाघराय मार्डी, वकील हेंब्रम, रतन महतो, श्रवण अग्रवाल, दुर्गा मुर्मू, काजल डॉन, मंटू महतो, भादो हांसदा, लखपति गिरि, अवनी महतो, दुलाराम टुडू, सिप्पू शर्मा, दुर्गा चरण मुर्मू, हुडिंग सोरेन, धीरेन महतो, नीलकांत महतो, देवलाल महतो, गोपाल कोयरी, आनंद गोयल, पिंटू महतो, पान कुमारी मार्डी, जुझार सोरेन, विमल मार्डी, फूलचांद टुडू, सुशांत पात्र, सचिन सरकार, मिर्जा हांसदा, मंगल सिंह, निर्मल चक्रवर्ती, दुलाराम, कांग्रेस नेता मानस दास, समीर मदिना, सामू टुडू, राजाराम गोप, शेख भोल्लू, शेख फारूक, दयानिधि गिरी समेत सात-आठ पंचायत के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है