घाटशिला. मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में घाटशिला अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई. शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. मौके पर मंच सचिव धर्मेश चौहान उपस्थित थे. अंचल से आयु सीमा 9 से 16 वर्ष तक के 215 बालक और बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. विजेताओं को अंचल समिति सचिव मधुर अग्रवाल, अंचल कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, अंचल उपाध्यक्ष कंदरा महाली ने पुरस्कृत किया. आयोजन में कुलदीप सरदार, शंकर कुमार भगत, सालखान मरांडी, कृष्णा सोरेन, भागीरथ मुर्मू का योगदान रहा.
प्रतियोगिताओं के विजेता
100 मीटर दौड़ (बालक) : प्रथम सनातन मंडी, द्वितीय मोतीलाल माडी, तृतीय प्रकाश हांसदा.
100 मीटर दौड़ (बालिका) : प्रथम विद्या माझी, द्वितीय आशा महतो, तृतीय जिया राय200 मीटर दौड़ (बालिका) : प्रथम रेणुका हेंब्रम, द्वितीय अनिशा मुर्मू, तृतीय अष्टमी हेंब्रम
200 मीटर दौड़ (बालक) : प्रथम आदित्य टुडू, द्वितीय गौतम दास, तृतीय दीपक टुडू400 मीटर दौड़ (बालक) : प्रथम सनातन मार्डी, द्वितीय सौरभ टुडू, तृतीय समीर मार्डी
400 मीटर दौड़ (बालिका) : प्रथम विनीता मुर्मू, द्वितीय अलादीन हांसदा, तृतीय सुमित्रा हेंब्रमऊंची कूद (बालक) : प्रथम प्रकाश महतो, द्वितीय सत्य प्रकाश, तृतीय दीपक सिंहकबड्डी (बालिका) : प्रथम विनिता मुर्मू, द्वितीय सीमा कुमारी, तृतीय पूजा सिंह, चतुर्थ समिता हेंब्रम, पंचम विमला किस्कू, छठम अलादि हांसदा, सप्तम निशा टुडू
कबड्डी (बालक) : प्रथम दीपक सिंह, द्वितीय सौरभ टुडू, तृतीय सत्य नारायण सीट, चतुर्थ बनमाली महतो, पंचम समीर मंडी, छठम गौतम दास, सप्तम मानस सीट रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है