9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : वाहे गुरु, वाहे गुरु के उद्घोष से गूंजा घाटशिला शहर

मऊभंडार गुरुद्वारा में धूमधाम से मना गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाशोत्सव

घाटशिला. मऊभंडार गुरुद्वारा में सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाशोत्सव मनाया गया. मौके पर नगर कीर्तन का आयोजन किया. बोले सो निहाल के जयकारे से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. मऊभंडार गुरुद्वारा से नगर कीर्तन गोपालपुर पहुंचा. यहां से नगर कीर्तन वापस मऊभंडार गुरुद्वारा जाकर समाप्त हुआ. समापन के बाद लंगर का आयोजन हुआ. लंगर में बड़ी संख्या में सिख समेत अन्य समुदाय के लोगों ने भाग लिया. मऊभंडार गुरुद्वारा के प्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह का 359वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. 2 से 4 जनवरी तक प्रभातफेरी, 4 से 6 जनवरी तक अखंड पाठ का आयोजन गुरुद्वारा में हुआ. 6 जनवरी को इनका समापन हुआ. मौके पर लोगों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पंज प्यारों में गुरुमीत सिंह, मनदीप सिंह, मनदीप सिंह मिट्ठू, जितेंद्र सिंह, कैप्टन परमजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, निशान में बलविंदर सिंह, मनिंदर सिंह सोखी, प्रभजोत सिंह, परमजीत सिंह रोशन, अमरजीत सिंह, कीर्तन में मुख्य ग्रंथी रतन सिंह, हरभजन सिंह, मनदीप सिंह, दलजीत सिंह, दिलबाग सिंह, महिला सत्संग सभा की तरविंदर कौर शामिल थे. आयोजन में गुरुद्वारा प्रधान हरभजन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गुरु बच्चन सिंह, मीत प्रधान सुखदेव सिंह संधू, मनोहर सिंह सिंधु, परमजीत सिंह भुट्टर, जितेंद्र सिंह धारीवाल, भूपेंद्र सिंह ने अहम भूमिका अदा की. नगर कीर्तन में शामिल लोगों को अन्य समुदाय द्वारा पानी, शरबत व चाय पिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें