बाघुड़िया उउवि की छात्राओं को चार साल से नहीं मिली साइकिल

वर्ष 2020 में आठवीं में गयीं छात्राएं अब मैट्रिक पास कर चलीं गयीं, शिक्षकों ने बताया कि काफी पहले बीआरसी को सूची सौंप दी गयी, अक्तूबर 2023 में विधायक पहुंचे, तो छात्राओं ने लगायी थी गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:13 PM

– वर्ष 2020 में आठवीं में गयीं छात्राएं अब मैट्रिक पास कर चलीं गयीं- अब आठवीं व नौवीं की छात्राएं भी साइकिल देने की मांग कर रही हैं

– शिक्षकों ने बताया कि काफी पहले बीआरसी को सूची सौंप दी गयी- अक्तूबर 2023 में विधायक पहुंचे, तो छात्राओं ने लगायी थी गुहार

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्राओं को वर्ष 2020 के बाद साइकिल नहीं मिली है. 10वीं की 51 छात्राएं साइकिल के इंतजार में मैट्रिक पास कर स्कूल से निकल गयीं. हालांकि नियमानुसार आठवीं में नामांकन के साथ साइकिल मिलनी है. स्कूल बीआरसी में सूची भेजता है, फिर जिला कल्याण विभाग से छात्राओं के बैंक खाते में साइकिल खरीदने के लिए सीधे साढ़े चार हजार की राशि भेजी जाती है. बाघुड़िया की छात्राएं चार साल से इंतजार कर रही हैं. कक्षा नौवीं और आठवीं में पढ़ रही छात्राएं लगातार साइकिल दिलाने की मांग कर रही हैं. अक्तूबर 2023 में विधायक रामदास सोरेन बाघुड़िया स्कूल का निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. यहां की छात्राओं ने विधायक से कहा था सर, साइकिल दिला दीजिए, किमी पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता है. विधायक ने भरोसा दिलाया था जल्द साइकिल दिलायेंगे. अब तक साइकिल नहीं मिली. इस स्कूल में दूर-दूर के गांव की छात्राएं आती हैं.

बाघुड़िया उउवि के प्रभारी एचएम वरुण दास ने बताया कि बीआरसी को सूची पहले ही सौंप चुके हैं. छात्राओं के बैंक खाते में साइकिल का पैसा नहीं आया है. बाघुड़िया स्कूल से 10 वीं पास कर 51 विद्यार्थी इस वर्ष निकल गयी. अभी नौवीं में 69 और आठवीं में 82 विद्यार्थी नामांकित हैं.

Next Article

Exit mobile version