Loading election data...

Ghatshila News : भाजपा को पांच साल दीजिये, फिर चमत्कार देखिये : मिथुन

घाटशिला में भाजपा की विजय संकल्प सभा में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का अपना अंदाज दिखा

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:37 PM

घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में सोमवार को फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि भाजपा को पांच साल दीजिये, फिर चमत्कार देखिये. भाजपा जो कहती है, वही करती है. घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को जिताइये. वे आपकी हर समस्याओं का समाधान करेंगे. भाजपा जीतती है, तो घाटशिला दोबारा आकर समारोह करुंगा. कुछ फिल्मी डायलॉग भी बोलूंगा. खूब मौज-मस्ती होगी.

‘तुम मुझे राजनीति सिखायेगा, एक लात मारुंगा कुर्सी पर’

मिथुन चक्रवर्ती का स्वागत भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, छतीसगढ़ से आये नारायण चंदेल समेत अन्य भाजपाइयों ने किया. श्री चक्रवर्ती ने मंच पर चढ़ते ही माइक थाम लिया. उन्होंने कहा कि अरे भाई तुम मुझे चश्मा खोलने की बात क्यों कहता है, लो मैंने चश्मा खोल दिया. तुम्हें क्या लगता है कि मिथुन चक्रवर्ती की आंख खराब है. अभी भी बिना चश्मे के मैं देख सकता हूं. मेरी आंखें अभी भी सुंदर हैं. इन आंखों को सबसे अधिक लड़कियां पसंद करती हैं. देखो वह महिला सिर हिला कर मेरी बातों का समर्थन कर रही है. उन्होंने विरोधियों से कहा कि अरे ए तुम मुझे राजनीति सिखायेगा. एक लात मारुंगा कुर्सी पर, सब राजनीति भूल जायेगा.

देर से आने में मेरी कोई गलती नहीं

देर से घाटशिला आने पर मिथुन चक्रवर्ती ने लोगों से माफी मांगी. उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि देर से आने में कोई गलती नहीं है. वे रांची हवाई अड्डा पर इंतजार कर रहे थे. हेलीकॉप्टर मिलने में विलंब हुआ. दोपहर 3.38 बजे मिथुन चक्रवर्ती का हेलीकॉप्टर से दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में उतरा. एक कार से मंच तक पहुंचे. मंच पर पांच मिनट बोले और उतर गये. जाते-जाते कहा, आपका प्यार है कि एक हाथ टूटने के बाद भी आपके बीच हूं. आपलोगों का प्यार घाटशिला खींच लाया है.

सभा में मिथुन को देखने उमड़ी भीड़

मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए भीड़ उमड़ी. सभा को भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, विधान सभा प्रभारी भरत सिंह, संयोजक शिव रतन अग्रवाल, पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, जिप सदस्य कर्ण सिंह, सुभाष सिंह, देवयानी मुर्मू, जिला मंत्री गीता मुर्मू, दिनेश साहू, सत्या तिवारी, छतीसगढ़ के नारायण चंदेल, तपन बेहरा, पूर्णिमा राय ने भी संबोधित किया. मौके पर मनोज प्रताप सिंह, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, सत्य नारायण पुष्टि, सपना बोस, शिखा रक्षित, मंटू सिंह, सुजन मन्नास बुद्धेश्वर रवानी, श्री रवानी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

मानुषमुड़िया में नहीं आ सके मिथुन, मायूस हुई भीड़

बहरागोड़ा से भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने मिथुन चक्रवर्ती नहीं पहुंच सके. इस कारण भीड़ मायूस होकर लौट गयी. सभा को भाजपा प्रत्याशी डॉ गोस्वामी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा सभा में लोगों की उपस्थिति दर्ज से साबित हो रहा है कि 23 नवंबर के बाद महागठबंधन की सरकार साफ हो रही है. सभी से अपील है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. भाजपा सरकार बनने से राज्य में चौमुखी विकास होगी. गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 2100 रुपये दिये जायेंगे. पीएम आवास के लिए बालू फ्री होगा. मौके पर जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू, सुमन कल्याण मंडल, रंजीत बाला, सांसद पुत्र कुणाल महतो, ऋषि षाड़ंगी, गौरव पुष्टि, गौरी शंकर महतो, विभाग दास, रोहित, काजल महाकुड़, चुनु महाली, प्रबीर बोल नंदी प्रसाद, साधन मल्लिक,पार्थो महतो, शतदल महतो आदि उपस्थित थे.

कलाइकुंडा से मिथुन के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली इजाजत

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए उनके चाहने वाले सुबह 11 से लेकर शाम 4 बजे तक हेलीपैड स्थल में डटे रहे. सूचना मिली कि कलाइकुंडा से एयर फोर्स की ट्रेनिंग चल रही है. इसके कारण मानुषमुड़िया में हेलीकॉप्टर लैंडिंग करने की इजाजत नहीं दी गयी है. तब लोग निराश होकर लोग चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version