East Singhbhum News : कैग प्रीमियर लीग के दूसरे दिन गोपालपुर रॉयल ने दोनों मैच जीते
रॉयल के तुषार ने लगाया टूर्नामेंट का पहला शतक, मैन ऑफ द मैच बने
घाटशिला. क्रिकेट अकादमी ऑफ घाटशिला की अंडर-15 (डयूज बॉल) कैग प्रीमियम लीग सीजन थ्री में सोमवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच काशिदा फाइटर और गोपालपुर रॉयल के बीच खेला गया. गोपालपुर ने काशिदा फाइटर को हराया. काशिदा फाइटर ने 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 131 रन बनाया. अरुण ने 47 व अनुभव चौधरी ने 40 रन बनाये. गेंदबाजी में रुद्र क्षेत्री व तुषार ने 3-3 विकेट और मुकेश ने दो विकेट लिये. गोपालपुर रॉयल्स ने 24.3 ओवर में 131 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. तुषार ने 50 रन, मुकेश महतो ने 38 रन व रेहान हुसैन ने 11 रन बनाये. गेंदबाजी में शुभदीप ने 2 और सूरज ने एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच तुषार को चुना गया.
दूसरे मैच में गोपालपुर राॅयल और कॉपर ब्लास्ट कोमसी साइट के बीच मैच खेला गया. गोपालपुर रॉयल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 226 रन बनाये. तुषार ने 109 रन, हिमेश ने 50 रन और रुद्र क्षेत्री ने 22 रन बनाये. कॉपर ब्लास्टर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन बना सकी. मैच 33 रनों से हार गयी. मोहित ने 67 और शिव रंजन ने 39 रन बनाये. रुद्र क्षेत्री और तुषार ने 2-2 विकेट लिये. तुषार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.आज के मैच
: काशिदा फाइटर और कॉपर ब्लास्ट कोमसी साइट, दूसरा मैच गोपालपुर रॉयल और काशिदा फाइटर के बीच होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है