कालिकापुर : पोटका प्रखंड की कालिकापुर, सोहदा व धिरौल पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन बुधवार को हुआ. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार थे. उन्होंने लोगों को शिविरों में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की व आवेदन करने को कहा. उन्होंने कहा शंकरदा पंचायत के दामुडीह चौक से चेमाईजुड़ी होते हुए धिरोल बांगो धामधूम-चिड़ामील (कालिकापुर) तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सोहदा में सोहदा पंचायत भवन के बगल में किसान पाठशाला का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने शिविर में लोगों को अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. मौके पर निकिता बाला, मनोज कुमार सिन्हा, तापस त्रिपाठी, चंद्रावती महतो, सुधीर सोरेन, बाघराय सोरेन, सुनील महतो, बबलू चौधरी आदि मौजूद थे.
शिविर में कुल 821 आवेदन आये, 133 लोगों की स्वास्थ्य जांच
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 103, अबुआ आवास योजना के 229, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 16, किसान क्रेडीट कार्य के 8, सर्वजन पेंशन योजना- 43, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 60, हरा राशन कार्ड के 1, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 1, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्य के 1, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र के 9, धोती, साड़ी व लुंगी वितरण के 43, राजस्व के 11, जेएसएलपीएस के 11, श्रम नियोजन एवं कौशल विभाग के 41, कृषि विभाग के 31, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 77, विद्युत विभाग के 3 आवेदन आये. वहीं, 133 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाई दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है