17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इस जिले में सरकारी कर्मचारियों की होगी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग, गायब मिले तो कार्रवाई

पूर्वी सिंहभूम जिले में अगर को सरकारी कर्मचारी अपने कार्यस्थल से गायब रहे या फिर लेट लतीफ दफ्तर पहुंचे तो कार्रवाई होगी. इसके लिए सोशल मीडिया के लाइव लोकेशन से उनकी हर दिन मॉनिटरिंग होगी

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले में अब सरकारी पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक लेट लतीफ या कार्यस्थल से गायब रहे, तो उनकी खैर नहीं. सोशल मीडिया से हर दिन उनकी मॉनिटरिंग शुरू की गयी है. डीसी विजया जाधव की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा स्कूल, स्वास्थ्य, राशन दुकान, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र , कस्तूरबा विद्यालय समेत अन्य कर्मियों की मॉनिटरिंग के लिए नयी व्यवस्था लागू की गयी है.

सभी विभागों का अलग-अलग वाहट्सअप ग्रुप बनाया गया है. सुबह में स्कूल, राशन दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य के खोलने पर व उपस्थिति का वाट्सअप ग्रुप में लाइव लोकेशन डालना होगा. शाम को जब अपनी काम खत्म करेंगे उसका भी लाइव लोकेशन डालना होगा. साथ ही फोटो भी डालना होगा.

Also Read: JAC 10th Result: साल दर साल पिछड़ता जा रहा है पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिला, पढें पूरी रिपोर्ट

दूसरी ओर डीसी विजया जाधव ने कहा कि जिले में अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक व अन्य को उनकी ड्यूटी शुरू होने पर लाइव लोकेशन देने का निर्देश दिया गया है, इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग गोपनीय शाखा से की जायेगी. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को उपस्थिति की मॉनिटरिंग करने जिम्मेदारी दी गयी है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें