18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singbhum News : पेसा कानून जल्द लागू करे सरकार : वृंदावन

पटमदा. ग्राम प्रधान संघ का लावा में मिलन समारोह आयोजित

पटमदा. पटमदा के ग्राम प्रधान संघ की ओर से मंलवार को लावा में बृंदावन दास की अध्यक्षता में वनभोज का आयोजन किया गया. इसमें संघ के सचिव मृत्युंजय महतो ने कहा कि राज्य में पूर्ण रूप से पेसा कानून लागू करें राज्य सरकार. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में पारित अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन में ग्रामसभा की अनदेखी कर जनता दरबार में आये आवेदनों को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों द्वारा प्रखंड कार्यालय से स्वीकृत सूची ग्राम प्रधानों को उपलब्ध नहीं करायी जाती है. संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास ने कहा कि मानकी, मुंडा व प्रधानों का मानदेय बराबर होना चाहिए. इस दौरान सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें मुख्य रूप से प्रत्येक गांव में ग्रामसभा के लिए भवन या शेड का निर्माण, सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए बीडीओ के साथ चर्चा आदि शामिल हैं. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, पंचानन दास, वृंदावन दास, मृत्युंजय महतो, सुधीर चंद्र माझी, खगेंद्र नाथ सिंह, शंभुनाथ सोरेन, फूलचांद महतो, टीकाराम मुर्मू, अनिल महतो, परीक्षित महतो, प्रकाश महतो, भावनिधि महतो, विकास महतो व किंकर महतो समेत 50 ग्राम प्रधान शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें