East Singhbhum : मुसाबनी का सबसे पुराना गिरजाघर है ग्रेस यूनियन चर्च

ताम्र खदानों में कार्यरत मसीही समुदाय के मजदूरों के लिए बना था चर्च, 25 दिसंबर को चर्च सर्विस का होता है आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:59 PM

मुसाबनी. मुसाबनी का ग्रेस यूनियन चर्च क्षेत्र का सबसे पुराना गिरजाघर है. 7 मई, 1939 को चर्च का उद्घाटन डॉ सीडब्ल्यू ओस गुड ने किया. चर्च के संस्थापक बेंजामिन बेहरा और सहयोगी रहे थे. चर्च के लिए आइसीसी कंपनी ने भवन निर्माण कराया था. आइसीसी की ताम्र खदानों में काम करने वाले मसीही समुदाय के लोगों के लिए चर्च स्थापित की गयी थी. चर्च की स्थापना के कुछ समय तक बेलडीह चर्च जमशेदपुर से रेव एच के महापात्र महीने में दो बार प्रार्थना कराने मुसाबनी आते थे. इसके बाद ग्रेस यूनियन चर्च के पहले पास्टर जुगल किशोर हेंब्रम बने. चर्च में प्रत्येक रविवार को विशेष प्रार्थना सभा शुरू हुई. रेव बहादुर किस्कू, रेव पूर्ण चंद्र बास्, पास्टर परिमल बास्के, पास्टर विजय प्रकाश दास ,पास्टर जसाई कुमार महाराणा ,पास्टर जॉन दिनेश, पास्टर एमडी मिंज, पास्टर मार्कोस हेंब्रम बने. वर्तमान में चर्च के रेव किरण कुमार हैं. वे ग्रेस यूनियन चर्च के 10वें पास्टर हैं.

84 वर्ष का हो चुका है चर्च

वर्ष 1989 में ग्रेस यूनियन चर्च की स्थापना की स्वर्ण जयंती वर्ष मनायी गयी. चर्च भवन का सौंदर्यीकरण हुआ. वर्ष 2014 में चर्च की स्थापना का 75वीं वर्षगांठ मनायी गयी. वर्तमान में ग्रेस यूनियन चर्च 84 वर्ष को हो चुका है.

1945 में महिला समिति बनायी गयी

1945 में ग्रेस यूनियन चर्च मुसाबनी की महिला समिति का गठन हुआ. वर्तमान में चर्च की महिला समिति की अध्यक्ष मिलिता महाराणा, सचिव किरण महाराणा, कोषाध्यक्ष मधुमिता सोरेन हैं. चर्च की महिला समिति नारी शिक्षा, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम करती है.

जोर-शोर से क्रिसमस की तैयारी में जुटे मसीही

ग्रेस यूनियन चर्च मुसाबनी के वर्तमान सचिव बेंजामिन डोरा ,सहायक सचिव अरुण महाराणा हैं. ग्रेस यूनियन चर्च में भव्य ढंग से प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस का त्योहार का आयोजन होता है. क्रिसमस को लेकर चर्च में तैयारियां की जा रही हैं. क्रिसमस की पूर्व संध्या 24 दिसंबर की रात को प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संदेश घर-घर जाकर दिया जाता है. 25 दिसंबर को चर्च सर्विस का आयोजन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version