East Singhbhum : लाल गिरिजा के नाम से प्रचलित है काशिदा का ग्रेस यूनियन चर्च

घाटशिला अंचल में 12 नवंबर, 2006 में हुआ उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:08 AM

घाटशिला. घाटशिला अंचल के काशिदा एलआइसी कॉलोनी में बा ग्रेस यूनियन चर्च लाल गिरिजा के नाम से प्रचलित है. इस गिरिजा घर की विशेषता कि यहां क्रिसमस पर शाम में वृहत रूप से कार्यक्रम होता है. काशिदा और आसपास के 5 से 10 वर्ष के बच्चों में चर्च की तरफ से केक बांटा जाता है. वहीं, काशिदा और एलआइसी कॉलोनी के लगभग 40 से 50 लोग चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं. काशिदा एलआइसी कॉलोनी में बने लाल गिरिजा की स्थापना ईसाइयों के लिए की गयी थी. मुसाबनी के ग्रेस यूनियन चर्च की यह शाखा चर्च के नाम से भी जाना जाता है. काशिदा के ग्रेस यूनियन चर्च की स्थापना 2 नवंबर, 2006 में हुई. चर्च की स्थापना के साथ अंचल के ईसाई समुदाय के लोग चर्च में आकर प्रार्थना सभा में भाग लेने लगे और प्रभु यीशु मसीह के बताये गये मार्ग पर चलने की पहल शुरू की.

सपन कुमार मंडल ने चर्च निर्माण के लिए भूमि दान दी

एलआइसी कॉलोनी के सपन कुमार मंडल ने ग्रेस यूनियन चर्च (लाल गिरिजा) के लिए भूमि दान में दी. चर्च की स्थापना विक्टर सोलेमन ने करायी. फिलहाल वह ओडिशा में है. चर्च के अध्यक्ष पास्टर किरण कुमार हैं. रविवार की शाम पास्टर किरण कुमार ने प्रार्थना सभा करायी. वहीं बाइबिल में लिखी प्रभु यीशु मसीह के संदेश को पढ़ कर सुनााया. विशाल आनंद महाराजा ने बताया कि सपन कुमार मंडल ने चर्च निर्माण के लिए भूमि दान दी तो विक्टर सोलेमन ने राशि देकर चर्च का निर्माण कराया. इस चर्च के सचिव पादरी बैंजामिन दारा हैं. उन्होंने बताया कि चर्च के पास्टर मुसाबनी ग्रेस यूनियन चर्च में प्रार्थना सभा कराते हैं. ग्रेस यूनियन चर्च की इस शाखा में आकर प्रार्थना सभा कराते हैं. विशाल आनंद महाराजा ने बताया कि चर्च की विशेषता है कि क्रिसमस के दिन चर्च में 5 से 10 साल के बच्चों को आमंत्रित कर केक बांटा जाता है. इसके अलावे भी कई विशेषताएं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version