East Singhbhum News : दादा-दादी और नाना-नानी परिवार के स्तंभ : प्राचार्या

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मना दादा-दादी, नाना-नानी दिवस, बच्चों ने नृत्य और नाटक के बाद रैंप पर कैट वाक किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 12:18 AM

घाटशिला. घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्राइमरी विंग में शुक्रवार को ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ का आयोजन शुक्रवार हुआ. इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव शिवकुमार देवड़ा और प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, निर्मल झुनझुनवाला, सत्यरंजन दत्ता, अनूप कुमार पटनायक ने दीप प्रज्वलित कर की. बच्चों ने दादा-दादी और नाना-नानी को तिलक लगाकर स्वागत किया. प्राचार्या ने बुजुर्गों की उपयोगिता, प्रासंगिकता और जीवन पर पड़ने वाले सार्थक प्रभाव पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने परिवार में दादा-दादी के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. बच्चों ने दादा-दादी, नाना- नानी के समक्ष गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. कक्षा तृतीय से पंचम के बच्चों ने लघु नाटक का मंचन किया. रैंप वॉक में गुरदीप कौर , सायोनी दास और जाॅली प्रधान निर्णायक की भूमिका अदा की. दादा- दादी को पुरस्कार दिया. संचालन कक्षा 5 वीं अ के जसलीन कौर ब के सुधांशु मंडल ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में सोमनाथ दे , विद्युत वरण चंद्र, एसएन मुखर्जी, विश्वनाथ दत्ता, नीलिमा सरकार ने अहम भूमिका अदा की. धन्यवाद ज्ञापन सोमा दत्ता ने किया. राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version