गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती समारोह आज
ओलचिकी के जनक गुरू गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू का जयंती समारोह रविवार 5 मई को मनाया जायेगा. हालांकि आदिवासी समाज के कई लोग बुद्ध पूर्णिमा के दिन उनका जयंती समारोह मनायेंगे. दोनों की दिन अपने जगह पर सही है. जिस दिन गुरु गोमके का जन्म हुआ था संयोग से उस दिन 5 मई और बुद्ध पूर्णिमा था. कुछ लोग तारीख के अनुसार मनाते हैं. वहीं कुछ लोग उनकी जयंती समारोह बुद्ध पूर्णिमा के दिन मनाते हैं.
जमशेदपुर.
सरजामदा में सरना सुसारी गांवता की ओर रविवार पांच मई को गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती मनायी जायेगी. गांवता के श्याम चरण हेंब्रम ने बताया भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह सात बजे पूजा-अर्चना होगी. उसके बाद शाम छह बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा. शनिवार को कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित चर्चा के लिए एक बैठक हुई. इसमें श्याम चरण किस्कू, मदन मोहन हांसदा, रूपचांद हेंब्रम, पार्वती सोरेन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है