बांदवान से मिला युवक का अधजला शव, पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बांदवान थाना क्षेत्र के बांधडीह और माघला के बीच सुनसान जगह से रविवार की सुबह पुलिस ने अज्ञात एक व्यक्ति (25) का अधजला शव बरामद किया है.
पटमदा. बांधडीह व माघला के बीच हुई घटना, लाश के पास पुलिस को खून के धब्बे मिले पटमदा : पटमदा थाना क्षेत्र की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बांदवान थाना क्षेत्र के बांधडीह और माघला के बीच सुनसान जगह से रविवार की सुबह पुलिस ने अज्ञात एक व्यक्ति (25) का अधजला शव बरामद किया है. पुलिस ने आसपास पश्चिम बंगाल व झारखंड की सीमावर्ती गांवों में लोगों से शव को पहचान कराने की कोशिश की,लेकिन ग्रामीणों ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया भेज दिया है. बांदवान थाना के एसआइ श्रीकांत मुला ने बताया कि रविवार की सुबह माघला गांव के लोग मवेशी चराने जंगल जा रहे थे, तो उनकी नजर सड़क के किनारे पड़े शव पर पड़ी. इसके बाद इसकी जानकारी बांदवान थाना की पुलिस को दी. फिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव के बगल में मिले खून के धब्बे : पुलिस. इधर, पुलिस का कहना है कि जिस स्थान से शव बरामद किया गया उसके बगल में खून के धब्बे मिले हैं. संभावना व्यक्त की जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने युवक की पहले गला काटकर हत्या की. इसके बाद शव की पहचान छिपाने के लिए आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. शव की पहचान हेतु सभी नजदीकी थानों में उसकी तस्वीर भेज दी गयी है और विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के बारे में पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है