कलियुग में हरिनाम ही मुक्ति का आधार : विधायक

पोटका प्रखंड के हरिदास बाबाजी सार्वजनिक संकीर्तन संघ टांगराइन में 2 मई से चल रहे संकीर्तन का समापन हुआ. इस दौरान कई कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया.जहां, विधायक संजीव सरदार पहुंचे और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की और हरिनाम संकीर्तन का महत्व भी बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:16 PM
an image

पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना के टांगराइन हरिदास बाबाजी सार्वजनिक संकीर्तन संघ की ओर से आयोजित हरिनाम संकीर्तन का दधि कीर्तन कुंज विलास के साथ शुक्रवार को समापन हुआ. मालूम हो कि 2 मई से चले संकीर्तन में विधायक संजीव सरदार उपस्थित हुए. जहां विधायक ने सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि कलियुग में हरिनाम ही मुक्ति का आधार है. हरिनाम से मन को शांति मिलती है. इसलिए सभी को थोड़ा बहुत समय निकालकर हरिनाम का श्रवण करना चाहिये. यहां संकीर्तन में घटियाडीह संकीर्तन संप्रदाय, गुड़िया महिला संकीर्तन संप्रदाय मेदनीपुर, आदित्य बाल संकीर्तन संप्रदाय मोहनपुर, मां लक्ष्मी महिला संकीर्तन संप्रदाय सुरदा, पोड़ाडीहा संकीर्तन संप्रदाय, निमाई दास संकीर्तन संप्रदाय टांगराइन, शिव शंकर संकीर्तन संप्रदाय भालकी शामिल थे. आयोजन में सूरज मंडल, उपेंद्र नाथ सरदार, यशवंत महतो, मनोज सरदार, रामचंद्र टुडू, देवी कुमारी भूमिज, जयहरि सिंह मुंडा, सुबल दास, उज्ज्वल कुमार मंडल, शिवचरण सरदार आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version