पटमदा : पटमदा बाजार में शुक्रवार को भाजपा के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन एनडीए गठबंधन प्रत्याशी विद्युत वरण महतो व आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने किया. जहां सांसद विद्युत वरण महत्व ने कहा कि आजसू और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दोनों बार रिकॉर्ड मतों से जिताकर दिल्ली भेजने का काम किया है. इसलिए इस बार भी आपकी काबिलियत पर हमें कोई शक नहीं है. विरोधी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार कोई नहीं जीतता है, लेकिन इस बार आप सभी कार्यकर्ताओं व जनता के सहयोग और आशीर्वाद से रिकॉर्ड मतों से जीतकर दिखाएंगे. मैं शुरू से ही पटमदा के किसानों को चांडिल डैम से पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हूं और मेरी मांग पर कई बार केंद्रीय मंत्री भैरव सिंह शेखावत ने सहमति देते हुए जरूरत की पूरी राशि देने का आश्वासन दिया, लेकिन राज्य सरकार ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई और प्रस्ताव भी नहीं भेजा.
एनडीए के दोनों घटक दलों के कार्यकर्ता काम करेंगे : सहिस
वहीं, सहिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और उसके लिए 400 पार का जो नारा दिया है, उसे पूरा करने के लिए एनडीए के दोनों घटक दलों के कार्यकर्ता काम करेंगे. पिछली बार का रिकॉर्ड को तोड़ना है. विद्युत दा जीत चुके हैं, अंतर बढ़ाने के लिए सभी को काम करना है. जमीन घोटाले में जेल जाने वाले राज्य के मुखिया साजिश की बात कर रहे हैं.
पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले प्रधानमंत्री : अभय
वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. लोगों को यह बताना पड़ेगा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत आज क्यों है. विरोधी पार्टी के लोग संविधान को बदलने का आरोप लगाकर गुमराह कर रहे हैं. 140 करोड़ की आबादी वाले देश में हमारे प्रधानमंत्री 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में भोजन देने का काम करते हैं. इस दौरान पटमदा, काटिन, बोड़ाम व एमजीएम मंडल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया.ये थे मौजूद
भरत सिंह, मुचीराम बाउरी, प्रदीप कुमार महतो, संदीप मिश्रा, प्रदीप बेसरा, नीलू मछुआ, मंटू चरण दत्त, महावीर महतो, बासुदेव मंडल, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शरत सिंह सरदार, निरंजन रजक, सुनील सिंह मुंडा, सानंद प्रधान, दीपक महतो, कृष्णपद सिंह, वनबिहारी महतो, अजीत महतो, निरंजन महतो, रामकृष्ण महतो आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है