14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heavy Rain: भारी बारिश से डूबा सातगुड़ुम पुल, झारखंड से पश्चिम बंगाल का कटा संपर्क

Heavy Rain: झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश से पूर्वी सिंहभूम जिले में सातगुड़ुम पुल डूब गया. इस कारण झारखंड से पश्चिम बंगाल का संपर्क कट गया. बड़ी संख्या में लोग पुल के दोनों छोर पर फंसे रहे.

Heavy Rain: गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), परवेज-पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित नरसिंहपुर के पास झारखंड से बंगाल को जोड़नेवाला सातगुड़ुम पुल लगातार हो रही बारिश के कारण डूब गया. इससे झारखंड का संपर्क बंगाल से कट गया. रविवार की दोपहर 2 बजे पुल के 2 फीट ऊपर से पानी बहने लगा. पुल के दोनों छोर पर लोग और वाहन ठहर गए. शाम तक पुल डूबा रहा. इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.

भारी बारिश से बढ़ी परेशानी

भारी बारिश के कारण सातगुड़ुम पुल पानी में डूब गया. इस कारण बंगाल के लोग झारखंड नहीं आ पाए और झारखंड के लोग बंगाल नहीं जा पाए. लगातार हो रही बारिश से सातगुड़ुम पहाड़ी नदी उफान पर है. सातगुड़ुम पुल झारखंड को बंगाल से जोड़ता है. रविवार सुबह नदी में पानी का नजारा देखने के लिए ग्रामीण पुल के पास पहुंचे. नदी में पानी बढ़ जाने के कारण बंगाल-झारखंड को जोड़नेवाला सातगुड़ुम पुल रविवार से डूबा रहा. इसके कारण लोगों का आवागमन इस पुल से होकर पूरी तरह ठप हो गया.

जान हथेली पर लेकर पार कर रहे हैं लोग

लोगों को बाजार या प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए दूसरे रास्ते का उपयोग करना पड़ रहा है. पुल के डूबने से एक बड़ी आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है. पुल पर पानी भरा होने के बावजूद कई लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे हैं. सातगुड़ुम पुल के पार ही घाटशिला प्रखंड का डुमकाकोचा गांव है. इस गांव के लोग भी प्रभावित हो गए हैं. पुल डूब जाने से यहां के लोग बाघुड़िया केशरपुर या गालूडीह नहीं आ पाये. गालूडीह से पश्चिम बंगाल जाने की मुख्य सड़क पर नरसिंहपुर घाटी पर ही सातगुड़ुम पुल है, जो काफी नीचा है. पहाड़ी नदी होने के कारण लगातार बारिश होने से यह पुल डूब जाता है. इसके निर्माण की मांग कई वर्षों से ग्रामीण कर रहे हैं.

Also Read: Vande Bharat Express: देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़े दो ज्योतिर्लिंग, बाबा का दर्शन करना हुआ आसान

Also Read: Vande Bharat Express: सांसद डॉ निशिकांत दुबे बोले, भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम मोदी का बड़ा तोहफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें