23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singbhum News : एनसीबी चाकुलिया को हरा हेम्ब्रोम ब्रदर्स की टीम बनी विजेता

सिकड़ा में तीन दिवसीय फुटबॉल, खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित

पोटका. सोहदा पंचायत के सिकड़ा में टिबरु मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल, खेलकूद सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका समापन गुरुवार को विधिवत रूप से हो गया. इस आयोजन के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हेंब्रोम ब्रदर्स की टीम ने एनबीसी चाकुलिया को हराकर विजेता बनी, जबकि तीसरा पुरस्कार चांपी एफसी एवं चौथा पुरस्कार टीएमएस सिकड़ा को मिला. इस दौरान आयोजित खेलकू एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को भी आयोजकों की ओर से पुरस्कृत किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति में उनके अनुज युवा नेता भरत सरदार उपस्थित थे. उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का साथ-साथ आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर बेहतर खेलें. किसी भी खेल में हार या जीत खेल का हिस्सा होता है, खिलाड़ी को हार से हतोत्साहित ना होते हुए निरंतर अभ्यास जारी रखने की जरूरत है. इस अवसर पर धनीराम हांसदा, सिदुराम सोरेन, रघुनाथ हांसदा आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अरविंद हेम्ब्रम, सागुन हेम्ब्रम, कृष्ण मोहन हेम्ब्रम, कान्हू राम किस्कु, धीरेन पात्र आदि का सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें