East Singhbhum : राज्य में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनी, कोलकाता में अध्ययन करेगी टीम : रामदास
केजी से पीजी तक होगी जनजातीय भाषा में पढ़ाई, 10 हजार शिक्षक होंगे बहाल, उच्च स्तरीय कमेटी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी, तब आगे पहल होगी
मो.परवेज, घाटशिला
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने प्रभात खबर को बताया कि केजी से पीजी तक जनजातीय भाषा में पढ़ाई वर्ष 2025 में शुरू करेंगे. इसके लिए 10 हजार जनजातीय शिक्षकों की बहाली होगी. जनजातीय शिक्षा के सिलेबस, बहाली प्रक्रिया आदि चीजों को समझने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनायी गयी है. कमेटी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जाकर अध्ययन करेगी. रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी. इसके बाद आगे की पहल होगी. मंत्री ने कहा कि उच्च स्तरीय कमेटी में जैक बोर्ड चेयरमैन, शिक्षा सचिव, शिक्षाविदों को शामिल किया गया है. गठित टीम बंगाल जाकर एकेडमी, बोर्ड में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषायी शिक्षा का अध्ययन करेगी. ओलचिकी के साथ क्षेत्रीय भाषा में बांग्ला कुड़माली समेत अन्य भाषा की पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है. उच्च स्तरीय कमेटी इसलिए बनायी गयी, ताकि जनजातीय शिक्षकों की बहाली व पढ़ाई में आगे चलकर कोई कानूनी अड़चन न आये. मंत्री रामदास सोरेन ने यह भी कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहमति ली गयी है.घाटशिला अनुमंडल को शिक्षा का हब बनाने की तैयारी
ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्री ने घाटशिला अनुमंडल को शिक्षा का हब बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए करोड़ों की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. बीआइटी सिंदरी के बाद मुसाबनी में करीब 256 करोड़ से दूसरा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा. स्थानीय युवाओं को अवसर और रोजगार मिलेगा. मुसाबनी में 40 करोड़ रुपये की लागत से डिग्री कॉलेज बनेगा. इंजीनियरिंग और डिग्री कॉलेज की आधारशिला मंत्री रामदास सोरेन ने रख दी है. जल्द काम शुरू होगा.चाकुलिया, बहरागोड़ा और पटमदा में बनेंगे पॉलिटेक्निक कॉलेज
चाकुलिया, बहरागोड़ा और पटमदा में 1.35- 1.35 करोड़ रुपये की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेंगे. रामदास सोरेन ने मंत्री रहते 2024 में इसकी स्वीकृति करायी थी. डीपीआर बन गयी है. जमीन चिह्नित हो गयी है. नये साल में जमीन पर काम शुरू होगा.घाटशिला कॉलेज में 273 करोड़ से होगा विकास, बीएड की पढ़ाई होगी
मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर घाटशिला कॉलेज के विकास में 273 करोड़ रुपये की डीपीआर बनी है. घाटशिला कॉलेज में बीएड की पढ़ाई नये साल से शुरू होगी. कॉलेज में ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, 300 बेड का छात्रावास बनेगा.हेंदलजुड़ी में जनजातीय विवि के लिए भूमि मिली
मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर घाटशिला के हेंदलजुड़ी में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है. यहां 25 एकड़ में विश्वविद्यालय का निर्माण नये साल में शुरू होने की संभावना है. मंत्री ने कहा कि एलबीएस में बीएड कॉलेज, जमशेदपुर में अलग से लॉ कॉलेज की स्थापना वर्ष 2025 में होगी. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है