मैट्रिक पहला पड़ाव है, आगे और मेहनत करें : निर्मला बरेलिया

बहरागोड़ा : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में टॉपरों का सम्मान समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:32 PM

बहरागोड़ा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में टॉपरों का सम्मान समारोह

बहरागोड़ा.

बहरागोड़ा के इंचड़ासोल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को मैट्रिक टॉपरों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के मैट्रिक टॉपर सम्मानित किये गये. मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) निर्मला बरेलिया रहीं. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम ने बेहतर रिजल्ट किया है. बहरागोड़ा प्रखंड के विद्यार्थी हमेशा परीक्षा में अव्वल रहते हैं. पढ़ाई के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित करें. मैट्रिक छोटा सा पड़ाव है. आगे और मेहनत जरूरी है. गूगल से हमें प्रश्नों का उत्तर मिल जाता है, मगर हम शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं. हमेशा किताबों से पढ़ाई करें. इस अवसर पर परीक्षा प्रमुख गौरव कुमार, संजय सिन्हा, डॉ अरुण कुमार शर्मा आदि ने विचार रखे. मंच का संचालन प्रधानाध्यापक अशोक कुमार नायक व धन्यवाद ज्ञापन वासुदेव प्रधान ने किया. मौके पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं बीआरपी सीआरपी उपस्थित थे.

30 टॉपर हुए सम्मानित

समारोह में करीब 30 टॉपर सम्मानित किये गये. इनमें पूर्णिमा ओझा, सालगे बेसरा, डिंपी तिवारी, खुशबू साहू, पूजा सेन, संचित घोष, श्रेया घोष, नैना पांडा, लक्ष्मी रानी साहू, एम पुष्टि, जोसनीता बेरा, कविता नायक, स्नेहा मंडल, मंगलदीप रावत, श्यामल कृष्ण दास, मानसी पाल, श्रेया सिंह, रामकृष्ण भुईया, रवि शंकर बारीक, विवेक दत्त, विकास कुमार बेरा, सुखदेव दास, सुकांत पातर, निर्मल कुमार, सुरेश कुमार महतो, रितिक कुमार, रवि शंकर बारिक आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version