डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के मारांगसोंगा गांव के मंगल मुर्मू के घर में रविवार को आग लगने से घर पूरी तरह जलकर राख हो गयी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. आगजनी से मंगल मुर्मू के घर में रखे नया होंडा साइन बाइक के अलावे पांच क्विंटल धान, तीन क्विंटल महुआ, कपड़े, बर्त्तन, धान झाड़ने की मशीन व मोटर के साथ घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. जब आग लगी, उस समय गांव के अधिकतर लोग महुआ चुनने तथा बैल चराने गये थे. सूचना पाकर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन पहुंचे और प्रभावित परिवार को आर्थिक सहयोग किया. आगजनी से मंगल मुर्मू की लाखों की क्षति हुई है.
चाकुलिया के सिंदूरगौरी जंगल में लगी आग
चाकुलिया. चाकुलिया पंचायत के लोधाशोली के सिंदूरगौरी जंगल में रविवार को आग लग गयी. बताया जाता है कि शरारती तत्वों ने जंगल के सूखे पत्तों में आग लगा दी थी. इसके कारण आग धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी है. वन विभाग व स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

