East singhbhum News : बरसोल के दिकबर्धा गांव में शॉर्ट सर्किट से फूस का घर राख, बेघर हुआ परिवार

घटना में नगद और सामान जला, आधी रात को शोर सुनकर परिवार बाहर निकला, तो जल रहा था घर, ग्रामीणों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:04 AM
an image

बरसोल. बरसोल की खंडामौदा पंचायत अंतर्गत दिकबर्दा गांव में दुर्गापद गिरि के फूस का घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना से घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गये. जानकारी के अनुसार, दुर्गापद गिरि अपनी पत्नी विष्णु प्रिया गिरि, 2 बेटियां व एक बेटा को लेकर सोमवार की रात खाना खाकर सोने चले गये. आधी रात को बाहर में शोर-शराबा की आवाज सुनकर बाहर निकले. घर के सभी सदस्य दौड़ कर बाहर निकले, तो देखा कि घर का ऊपरी हिस्सा जल रहा है. जबतक आग पर काबू पाने का प्रयास होता, तबतक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

बताया गया कि घर के अंदर नगद 10 हजार, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बच्चों का स्कूल सर्टिफिकेट समेत घर का जरूरी सामान जलकर राख हो गये. इस परिस्थिति में ग्रामीणों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.

मुखिया ने तत्काल मदद दी, आवास दिलाने का आश्वासन मिला

सूचना पाकर पंचायत के मुखिया पंचानन मुंडा मंगलवार की सुबह पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर कंबल, चावल, कपड़ा व आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने पीड़ित परिवार से जल्द आवास दिलाने के लिए आश्वासन दिया.

झामुमो नेता कुंवर ने दी मदद

बहरागोड़ा झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष नव कुंवर ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकारी सहायता के साथ झामुमो परिवार आपके साथ है. श्री कुंवर ने पीड़ित परिवार को कपड़े, कंबल, खाद्य सामग्री व नगद राशि देकर आर्थिक मदद की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को जानकारी देने की बात कही. मौके पर पंचायत उपाध्यक्ष जितेन शीट, भानु नायक, रिंकू नायक, पंकज जेना, भवतोष पाइकेरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version