चाकुलिया : राशन दुकान तोड़कर हाथियों ने खाया चावल, एसएफसी गोदाम का शटर तोड़ा
घर के सदस्यों ने भागकर बचायी जान, दहशत में ग्रामीण
चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लोगों को काफी परेशान कर रहा है. अनाज खाने के लिए हाथी कभी घरों में घुस रहे हैं और कभी राशन दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. बुधवार की सुबह हाथियों ने जमुआ पंचायत की हरीनिया गांव में तुलसी महिला समिति के घर में राशन दुकान को निशाना बनाया. हाथियों ने दुकान तोड़कर दो बोरी चावल खा गये और छींट कर बर्बाद कर दिया. घर के सदस्यों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. मंगलवार की रात प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम का दरवाजा तोड़ दिया. हालांकि वन विभाग की टीम के तत्काल पहुंचने से हाथी चावल नहीं खा सके. रंगामटिया जंगल में रामलाल हाथी भीषण गर्मी से बचने के लिए तालाब के पानी में डूब कर घंटों खड़ा रहा. हरिनिया गांव के आसपास 25 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं. जंगली हाथियों के भय से ग्रामीणों का अपने घरों से निकलना दूभर हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है