Loading election data...

आमचुड़िया जंगल में लगी भीषण आग, लाखों पेड़-पौधे जले

गालूडीह के आमचुड़िया गांव के पास जंगल में भीषण आग लग गयी. आग से लाखों पेड़ पौधे जलकर राख हो गये. वन संपत्ति को भी क्षति हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:33 PM
an image

गालूडीह.

गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाखुर्शी पंचायत के आमचुड़िया गांव के पास शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे जंगल में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग जंगल के बड़े भू-भाग में फैल गयी. इससे जंगल के लाखों पेड़-पौधे जलकर खाक हो गये. इस अगलगी से लाखों की वन संपदा को क्षति पहुंची है. वन्य प्राणियों को भी भारी नुकसान हुआ है. शाम तक जंगल आग से धधकता रहा.

थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण किया

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर गांव के कुछ बच्चे नहाने के लिए तालाब जा रहे थे. इसी दौरान बच्चों ने देखा कि जंगल तेजी से जल रहा है. इसके बाद आमचुड़िया वन सुरक्षा समिति की सचिव सुनीता महतो और सदस्य बिरती महतो, कविता महतो, बुलूरानी महतो, मीरा महतो आदि आनन फानन में जंगल पहुंची और पेड़ की डाली से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद महिलाओं ने वन विभाग के वनपाल बलराम मुंडा को सूचित किया. आग की सूचना के बाद वन विभाग के चार कर्मी ब्लोअर लेकर आग बुझाने जंगल पहुंचे. वनकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. समाचार लिखे जाने तक आग बुझायी नहीं जा सकी थी. वन विभाग आग बुझाने के काम में जुटा था. जंगल में लगी इस भीषण आग में लाखों पेड़ आग की चपेट में शिकार होकर बुरी तरह झुलस गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गयी. लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा. आग लगने से लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version