घर के बाहर से उठा ले गये अपराधी, हाथ में दांत काटकर भाग निकला जमशेदपुर का मासूम, गालूडीह से बरामद

-गालूडीह में मानव तस्करी का भंडाफोड़, मचा हड़कंप

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:43 PM

गालूडीह.

गालूडीह थाना क्षेत्र के चंद्ररेखा गांव स्थित रेलवे फाटक के पास गुरुवार को एक मासूम बच्चा बरामद हुआ, जिसे तस्कर ले जा रहे थे. इससे गालूडीह में मानव तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. मामले से हड़कंप मंच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन प्रेमानंद साव ने बताया कि करीब चार बजे सात वर्षीय राहुल मुर्मू नामक एक बच्चा गालूडीह स्टेशन की ओर से लड़खड़ाते हुए पैदल फाटक की ओर आ रहा था. नाम-पता पूछने पर बच्चा रोने लगा. फिर रूम में बैठाकर बच्चा को पानी और बिस्कुट खिलाया. बच्चा नशे की हालत में लग रहा था. क्योंकि पानी पीने के बाद बच्चा सोने लगा. कुछ देर बाद बच्चा को जगाया गया. जहां राहुल ने बताया कि उसका घर सालगाझुरी, (शंकरपुर, जमशेदपुर) में है. पिता का नाम दीपक मुर्मू और मां का नाम सीता मुर्मू है. सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है.

चार लोग मुंह बांध कर आये, मुझे उठा ले गये : राहुल

राहुल ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान चार लोग मुंह बांधकर कर आये और उसे जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गये. इसके बाद क्या हुआ राहुल को कुछ पता नहीं. जब जागा तो राहुल अपने आप को ट्रेन में पाया. इसके बाद तस्कर का हाथ मुंह से काटकर वह गालूडीह स्टेशन में उतर गया. वहीं, सूचना पर गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल बच्चे को गालूडीह थाना में रखा है.

…कोट…परसुडीह थाना को सूचना दे दी गयी है. माता-पिता का पता लगाया जा रहा है. पता चलने के बाद माता पिता को थाना बुलाकर बच्चे को सौंप दिया जायेगा.

-कुमार इंद्रेश, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version