आपसी विवाद में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

पोटका : जुड़ी पंचायत के सामरसाई की घटना, आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:39 PM

प्रतिनिधि, पोटका

पोटका थाना क्षेत्र की जुड़ी पंचायत अंतर्गत सामरसाई में आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना बीती रात की है. मृत महिला का नाम बिमला सरदार (43) है, जबकि आरोपी पति का नाम अजय सरदार है. पोटका पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, अजय मजदूरी का काम करता था. बीती रात को वह काम से घर पहुंचा, तो पत्नी के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद अजय ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना की जानकारी उसने रात को किसी को नहीं दी और चुप-चाप सो गया. सुबह सूचना मिलने पर पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया. वहीं, पति ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात भी स्वीकार की. मालूम हो कि अजय की तीन साल की एक पुत्री है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया है.

कोट

पति अजय सरदार ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे पत्नी बिमला सरदार की मौत हो गयी. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.-समीर तिर्की, थाना प्रभारी, पोटका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version