Loading election data...

बेहतर नेतृत्व के लिए अपने गुणों को पहचानें : ज्योति

बेहतर नेतृत्व के लिए अपने गुणों को पहचानें : ज्योति

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:41 PM

पोटका.

सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वोलेंटरी एक्शन (युवा) के तत्वावधान में पोटका प्रखंड की किशोरियों के लिए दो दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन हाता में किया गया. इस परियोजना की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ज्योति हेम्ब्रोम ने मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभायी. प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोरियां नेतृत्व लेकर समुदाय, पंचायत एवं प्रखंड में किशोरियों की समस्याओं को लेकर हिमायत करे. किशोरियों को बताया गया कि पितृसत्ता कैसे आपको नियंत्रण और नियम आप पर थोपते हैं. किशोरियों को बचपन से ही मातृयता सिखायी जाती है. नेतृत्व लेने के लिए अपने गुणों को पहचानना और उसको बेहतर करने का अभ्यास करें. नेतृत्व के गुणों में एक है प्रभावी संचार करना, लोगों को अपनी बातों से आकर्षित करना, लोग आपकी बातों को सुने और अपनी बात करने की क्षमता को बढ़ाना बेहतर नेतृत्व के गुण हैं. नाटक के माध्यम से किशोरियों ने कारण और समाधान को दिखाने का प्रयास किया. प्रशिक्षण को सफल बनाने में युवा के कार्यकर्ता अबंती सरदार और किरण सरदार ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version