बहरागोड़ा : ढीलाहारा व कटुशोल के 250 कार्डधारियों को नहीं मिला सात माह से राशन
राशन नहीं, तो वोट नहीं का निर्णय, ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के ढिलहरा व कटुसोल (बूथ संख्या 139, 140) के वोटरों ने वोट नहीं देने के संबंध में मंगलवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में बताया कि बूथ संख्या 139 एवं 140 के मतदाताओं को विगत 7 माह से राशन (खाद्यान्न) नहीं मिला है. इसलिए दोनों बूथाें के मतदाताओं ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 25 मई से पहले अगर राशन उपलब्ध नहीं कराया गया तो हमलोग चुनाव में वोट नहीं देंगे. बताया कि विगत 7 माह से लगभग 250 कार्ड धारियों को राशन नहीं मिला है. इसके पूर्व भी उपायुक्त से लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी समस्या का अवगत करा चुके हैं. मौके पर भोजोहरि सोरेन, रघुनाथ मांडी, शंकर मुर्मू, सुशेन पातर, मिर्जाराम मांडी, सोमाय सोरेन, श्रीमोल सोरेन, सिंहराय मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है