घाटशिला में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती का जोरदार स्वागत
घाटशिला.
घाटशिला के फूलडुंगरी में शुक्रवार को झामुमो प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष वकील हेंब्रम की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती का स्वागत किया गया. मौके पर समीर मोहंती ने कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जायेगा. सभी वर्गों के हित में काम करेंगे. राज्य में 18 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही. केंद्र में 10 वर्षों से भाजपा की सरकार है. सांसद विद्युत वरण महतो ने 10 साल में कुछ नहीं किया. यह जनता से छिपी नहीं है. जमशेदपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन की जीत हुई तो घाटशिला को जिला, रिम्स और एम्स जैसा अस्पताल बनेगा. बंद पड़े मऊभंडार कारखाना और माइंसों खोलने की दिशा में पहल होगी. समारोह को घनश्याम महतो, जगदीश भकत और वकील हेंब्रम ने भी संबोधित किया. मौके पर रामदास हांसदा, विमल माडी, भरत मुर्मू, रतन महतो, दसमथ सोरेन, विकास मजूमदार ,गोपन पड़िहारी, विशाल बारिक, दशरथ मुर्मू, कमल दास, करुणाकर महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है