East Singhbhum News : सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे, तो हमेशा सुरक्षित रहेंगे : चंचल मन्ना

बांदुहुडांग ऑपनकास्ट माइंस में धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:47 PM

नरवा. तुरामडीह माइंस की बांदुहुडांग माइंस में खान सुरक्षा सप्ताह का समापन गुरुवार को हुआ. इस मौके पर ध्वज फहराकर सुरक्षा की शपथ ली गयी. मुख्य अतिथि तुरामडीह माइंस ऑफ ग्रुप के जीएम चंचल मन्ना ने कहा कि सुरक्षा मानव जीवन का अंग है. बचपन से ही हमें सुरक्षा का ज्ञान होता है. सुरक्षा सप्ताह के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन के हर पल में सुरक्षा का पालन करना जरूरी है. सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे, तो हमेशा सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि बांदुहुडांग ऑपन कास्ट माइंस टोटली आउटसोर्स होने के बावजूद विगत 17 वर्षों से सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. शून्य दुर्घटना को पूरा कर रही है. वहीं यूसिल के बांदुहुडांग सुरक्षा अधिकारी आरएम प्रधान ने बांदुहुडांग ऑपन कास्ट माइंस की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं चिरिया माइंस के कन्वेनर रतन पात्री, टीम मेंबर अरुण सिंह, माइंस मैनेजर बीएनडी अभिषेक आनंद, टीम मेंबर राहुल कुमार, राजू राम, डॉ राजकुमार तथा विजय कुमार ने बांदुहुडांग माइंस के कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी. कहा कि काम के दौरान हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं मौके पर ड्राइंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले केंद्रीय विद्यालय तुरामडीह के बच्चों को सम्मानित किया गया. वहीं बांदुहुडांग माइंस की सभी इकाइयों की सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर कर्मियों द्वारा सुरक्षा से संबंधित गीत व नाटक प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version