15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : सुवर्णरेखा नदी से बालू का अवैध उठाव जारी, पुलिस-प्रशासन मौन

बालू के इस काले खेल में कई सफेदपोश संलिप्त, राजस्व की लूट हो रही

मो परवेज, गालूडीह

एमजीएम, गालूडीह और घाटशिला थाना क्षेत्र से गुजरी सुवर्णरेखा नदी में जाड़े में जलस्तर कम होते ही बालू माफियाओं की बुरी नजर लग गयी है. नदी के दोनों छोर पर पुलिस-प्रशासन की खुली छूट के कारण बालू की लूट मची है. दिन में क्या रात में भी नदी में खनन चल रहा है. बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है. इस काम में दर्जनों ट्रैक्टर लगाये गये हैं. जिस गांव से होकर ट्रैक्टर निकल रहा है, उक्त गांव के मठाधीश इसका संरक्षण दे रहे हैं. वैसे लोग किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं. इससे सरकार को प्रतिदिन लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है.

इलाके में एक घाट की नहीं हुई नीलामी, अवैध खनन-परिवहन जारी

इस इलाके में एक भी बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है. सभी जगह अवैध खनन और परिवहन जारी है. इस पर न खनन विभाग का ध्यान है न सीओ, बीडीओ और थानेदार का. जहां-जहां बालू घाट है, वहां तक जाने वाली सड़क पर बालू माफिया अपने गुर्गे छोड़ रखे हैं. जब कोई नया वाहन घाट के रास्ते में जाता है तो फोन कर अलर्ट कर दिया जाता है. बालू के इस काले खेल में कई सफेदपोश संलिप्त हैं. इस इलाके में बेलाजुड़ी, नारगा, खीरकनाली, निश्चितपुर, देवली, चंद्ररेखा, दिगड़ी, धोरासाई, जगन्नाथपुर, अमाईनगर आदि बालू घाट हैं. इन दिनों गालूडीह के मिलन चौक पर बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त लोग की चौकड़ी जमी रहती है. चौकड़ी लगाकर लोग निगरानी करते हैं.

बालू घाटों पर सीओ व थाना प्रभारी ने मारा छापा, भागे माफिया

बहरागोड़ा के सीओ राजाराम सिंह मुंडा एवं थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने सशस्त्र बल के साथ विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया. मधुआबेड़ा, पानीपोड़ा आदि घाटों का निरीक्षण किया. पुलिस की सूचना पाकर अवैध बालू के कारोबारी मौके से फरार हो गये. सीओ ने कहा कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा. बालू चोरी होने से सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति हो रही है. जानकारी हो कि सुवर्णारेखा स्थित बेनाबुड़ा बालू घाट में लीज की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्द ही इस घाट का शुभारंभ होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें