East Singhbhum : वर्षांत-2024 : चाकुलिया की पटाखा दुकानों में आग, प्रेमिका के पति की हत्या, दुर्घटना में दो मौत व घरों और मंदिरों में चोरी की घटनाएं रहीं चर्चित

मकर संक्रांति से एक दिन पहले हाट में पटाखों दुकान में आग से लाखों का नुकसान हुआ था

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:07 AM

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड में वर्ष 2024 में कई कांड चर्चित रहे. इनमें मकर संक्रांति के दौरान केरुकोचा साप्ताहिक हाट परिसर में पटाखे की दुकानों में आगजनी, प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के पति की हत्या, चाकुलिया नगर पंचायत में कार्यरत दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत तथा आधे दर्जन से अधिक बंद घरों व मंदिरों में चोरी की घटना सर्वाधिक चर्चित रही. मकर संक्रांति क्षेत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. लोग दीपावली की तरह खूब पटाखे जलाते हैं. 13 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति से एक दिन पहले चाकुलिया प्रखंड स्थित जमुआ पंचायत के केरुकोचा में साप्ताहिक हाट सजी थी. बाजार से सटे फुटबॉल मैदान में पटाखा बेचने के लिए सैकड़ों दुकानें लगी थीं. इसी बीच एक दुकान में आग लग गयी. और देखते ही देखते पूरा मैदान पटाखे की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ था. दर्जनों बाइक और दो छोटा वाहन भी जलकर खाक हो गये थे. राहत रही कि घटना में जान को क्षति नहीं हुई.

सड़क दुर्घटना में दो युवा की मौत ने चाकुलिया को झकझोरा

साल की दूसरी सबसे बड़ी घटना 9 अगस्त, 2024 की है, जिसने चाकुलिया को झकझोर कर रख दिया. चाकुलिया के दो युवाओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत लेखपाल तापस कुमार राय व नगर पंचायत कार्यालय के चालक अमित बेरा पुराना बाजार क्षेत्र में रहते थे. निजी वाहन से दोनों युवक नगर पंचायत के कार्य से जमशेदपुर गये थे. जमशेदपुर से लौटने के दौरान उनकी कार रात लगभग 1:30 बजे भिलाई पहाड़ी के समीप एक ट्रेलर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे अमित व बगल में बैठे तापस दोनों की मौत हो गयी.

प्रेमी ने प्रेमिका के पति की नृशंस हत्या

14 अप्रैल, 2024 की रात लगभग 9:00 बजे चाकुलिया स्थित केएनजे हाई स्कूल मैदान में युवक प्रमोद मुर्मू की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गयी. हत्यारोपी सुरेश महतो मृतक प्रमोद की पत्नी का प्रेमिका निकला. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रमोद दोनों के प्यार में बाधा बन रहा था, तो उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखायी. घटना के एक घंटा के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

बंद घरों व मंदिरों में चोरी से बढ़ा आक्रोश

चाकुलिया के बंद घरों व मंदिरों में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश रहा. प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक घरों में चोरी हुई. मंदिरों में चोरी हुई. सबसे खास बात यह रही कि चोरों ने उन्हीं घरों को निशाना बनाया, जहां कोई मौजूद नहीं था. हालांकि चाकुलिया पुलिस ने इस गुत्थी को भी सुलझा लिया. इस मामले के आरोपी को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version