कदमा में जीरो वेस्ट हाउसिंग सोसाइटी शुरू
टाटा स्टील यूआइएसएल ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया उद्घाटन
जमशेदपुर. विश्व पृथ्वी दिवस पर टाटा स्टील यूआइएसएल ने जमशेदपुर की पहली जीरो वेस्ट हाउसिंग सोसाइटी, प्राकृतिक विहार की स्थापना की. इसमें बायोगैस प्लांट, पेड़ लगाने की पहल और प्लास्टिक सड़क का निर्माण शामिल है. टाटा स्टील यूआइएसएल ने बायोगैस प्लांट के शुभारंभ के साथ प्रकृति विहार में बायोगैस प्लांट के साथ जमशेदपुर की पहली जीरो वेस्ट हाउसिंग सोसाइटी का उद्घाटन किया. यहां कचरे को विभाजित किया जाता है और अधिकृत प्रसंस्करण के माध्यम से पर्यावरणीय प्रभाव को कम किया जायेगा. सूखे कचरे को पुनर्चक्रण किया जाएगा, जबकि बायोगैस प्लांट में गीले कचरे का प्रसंस्करण होगा, जिससे नवीनीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न होगी और लैंडफिल निर्भरता कम होगी. इसका उद्घाटन टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा और यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने किया तथा कचरा प्रबंधन पर शहर भर में जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली को भी हरी झंडी दिखायी. इसमें 200 से अधिक एनसीसी कैडेट, 50 स्काउट्स और गाइड कैडेट और टाटा स्टील यूआइएसएल स्वयंसेवक शामिल थे, जिसका लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन और धूल प्रदूषण से निपटना था. इस पहल में 33 फीसदी क्षेत्र को कवर करते हुए 2500 पौधे लगाए गए.