धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का शिलान्यास रघुवर दास के समय हुआ, फिर वर्तमान सरकार जिम्मेवार कैसे : समीर

घाटशिला में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ने किया संवाददाता सम्मेलनघाटशिला की धरती पर पीएम ने बेरोजगारी और महंगाई पर नहीं बोला

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:50 PM

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के लालडीह स्थित झामुमो कार्यालय में सोमवार को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि घाटशिला की धरती पर प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी और महंगाई पर एक शब्द नहीं कहा. केंद्र सरकार के कारण मऊभंडार-एचसीएल आइसीसी कंपनी व आसपास की खदानें बंद हैं. इस पर एक शब्द नहीं कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री मोहंती ने कहा कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का भूमि पूजन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. एयरपोर्ट का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो सके लिए वर्तमान राज्य सरकार जिम्मेवार कैसे है. जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में बात करती है. गरीब, किसान, मजदूर पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा की बात नहीं करती है. सभी महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त हैं. वोट से जनता जवाब जरूर देगी. मौके पर कांग्रेस नेता काल्टू चक्रवर्ती, भाकपा नेता भुवनेश्वर तिवारी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, झामुमो नेता काजल डॉन, कमल दास, विकास मजूमदार, नीलकमल महतो, सतीश सीट, मदन दलाई, विश्वनाथ गोराई, मृत्युंजय यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version