Indian Railways News: चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोयला लदी मालगाड़ी, आग पर ऐसे पाया गया काबू
Indian Railways News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को कोयला लदी मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. रेलकर्मियों की तत्परता से मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बची.
Indian Railways News: चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम), राकेश सिंह: चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम कोयला लदी मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. रेलवे क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों की नजर जैसे ही आग पर पड़ी, उन्होंने स्टेशन मास्टर को तत्काल इस मामले की सूचना दी. इसके बाद रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों की सक्रियता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. इस तरह मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी.
ऐसे आग पर पाया गया काबू
पूर्वी सिंहभूम में शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे से 8 बजे के बीच चाकुलिया रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर पोल संख्या 182/32B के समीप मालगाड़ी की एक बोगी में आग धधक उठी. लगभग 50 से 60 डिब्बे की मालगाड़ी कोयले से लदी हुई थी. मालगाड़ी गुरुवार से ही चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खड़ी है. धधकती आग पर रेलकर्मी की नजर गयी. इसके बाद रेल प्रशासन ने सक्रियता दिखाई. पहले तो रेलकर्मियों ने क्वार्टर में लगे नल के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया. बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. आनन-फानन में आग लगे डिब्बे का ढक्कन खोलकर फायर ब्रिगेड की मदद से पानी छिड़क कर आग बुझायी गयी.
साजिश के तहत घटना को अंजाम देने की कोशिश
2 घंटे बाद लगभग 9:30 बजे आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी, इसका खुलासा रेल प्रशासन ने नहीं किया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व द्वारा साजिश के तहत इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया है. आग किसी व्यक्ति के द्वारा लगाया गया है ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि शुक्रवार की सुबह चाकुलिया में तेज बारिश हुई. यदि पहले से आग होती तो बारिश के पानी में आग आसानी से बुझ सकती थी. शुक्रवार की शाम अंधेरे का फायदा उठाकर ही किसी व्यक्ति ने आग लगाने का प्रयास किया है.