East Singhbhum news : गालूडीह में बिजली पोल तोड़ने और नहर घेरने की जांच हुई, मामला सही मिला, दर्ज होगी प्राथमिकी
प्रभात इम्पैक्ट : बिजली विभाग के एसडीओ और सिंचाई विभाग के जेई ने मौके पर जाकर स्थिति देखी
गालूडीह. ‘प्रभात खबर’ में 5 फरवरी के अंक में ‘चिकित्सक ने अपनी जमीन बता बिजली का खंभा उखाड़ा, नहर को घेरा, हंगामा’ शीर्षक के साथ समाचार छपने पर बिजली और जल संसाधन विभाग ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की. बुधवार की सुबह घाटशिला बिजली विभाग के एसडीओ अभिषेक कुमार और सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के 12 नंबर डिविजन के कनीय अभियंता डीएस मुंडा गालूडीह के पाटमहुलिया स्थित ऊपरडांगा पहुंचे. यहां मामले की जांच की. उन्होंने बिजली का पोल टूटा पाया. वहीं, नहर की घेराबंदी मिली. दोनों विभाग के अधिकारियों ने जांच में मामले को सही पाया.
एजेंसी की शिकायत पर एफआइआर होगी : एसडीओ
बिजली विभाग के एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि गालूडीह निवासी डॉ स्वपन मांझी ने घरेलू बिजली के लिए लगे पोल को उखाड़ कर तोड़ दिया है. पोल गाड़ने वाली एजेंसी एमयूजेवाइ के सुपरवाइजर रित्तिम गिरि की लिखित शिकायत के बाद डॉ स्वपन मांझी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होगी.सिंचाई विभाग करेगा कार्रवाई : कनीय अभियंता
सुवर्णरेखा परियोजना के कनीय अभियंता डीएस मुंडा ने बताया कि सिंचाई विभाग की लघु शाखा नहर को डॉ स्वपन मांझी ने बाउंड्री देकर घेर लिया है. इसे लेकर सहायक अभियंता को रिपोर्ट करेंगे. इसके बाद कार्रवाई होगी. दोनों विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली. मालूम हो कि ऊपरडांगा बस्ती में बांस के खंभों पर खींचे गये बिजली तार को हटाकर विभाग सीमेंट का पोल गाड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, गालूडीह के चिकित्सक डॉ स्वपन मांझी ने अपनी जमीन बताकर मंगलवार की सुबह सीमेंट के दो बिजली पोल को जेसीबी मशीन से तोड़कर गिरा दिया था. आरोप है कि उन्होंने लघु शाखा नहर की घेराबंदी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है