Ghatshila News : करंट से हाथियों की मौत की जांच और चाकुलिया में एयरपोर्ट व अस्पताल खुले

नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मिलीं पद्मश्री जमुना टुडू, मांग पत्र सौंपा, चाकुलिया में युवाओं को रोजगार के लिए उद्योग लगाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:48 PM
an image

चाकुलिया. जंगल बचाओ अभियान की नायिका लेडी टार्जन पद्मश्री जमुना टुडू ने सोमवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का हाल जाना व कुशलक्षेम पूछा. जमुना टुडू ने बहरागोड़ा विस की समस्याओं से राष्ट्रपति को अवगत कराया. उन्होंने सात सूत्री मांग पत्र सौंपकर कई समस्याओं के निवारण की मांग की. उन्होंने झारखंड में करंट से हाथियों की मौत की निष्पक्ष जांच, चाकुलिया में जंगली हाथियों के रहने के लिए जंगल में सुविधाएं प्रदान करने, चाकुलिया प्रखंड में एक बड़े अस्पताल के निर्माण करना, ताकि लोगों को ओडिशा और बंगाल न जाना पड़े, चाकुलिया रेलवे स्टेशन में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव व पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि, चाकुलिया-बुड़ामारा रेलमार्ग का निर्माण जल्द शुरू करने, चाकुलिया में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंडस्ट्री की स्थापना, 565 एकड़ भूमि पर पहले चाकुलिया एयरपोर्ट को शुरू कराना समेत अन्य मांगें शामिल हैं.

बुंदेलखंड के लोगों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करेंगी जमुना टुडू

पद्मश्री जमुना टुडू उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला स्थित बुंदेलखंड में एक कार्यक्रम में भाग लेने गयी हैं. जमुना टुडू के जंगल बचाओ आंदोलन से प्रभावित होकर बुंदेलखंड में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जमुना टुडू शामिल होंगी. कार्यक्रम 19 व 20 नवंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version