East Singhbhum News : मुटुरखाम लैंपस भवन निर्माण में गड़बड़ी, मुखिया ने काम रोकवाया
चाकुलिया. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप, विभागीय पदाधिकारी की उपस्थिति में जांच के बाद कार्य आगे बढ़ेगा
चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातू पंचायत स्थित अंधंरिया गांव में मुटुरखाम लैंपस भवन का निर्माण चल रहा है. यहां 500 टन क्षमता के गोदाम व मार्केटिंग सेंटर के निर्माण में संवेदक लापरवाही बरत रहा है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है. निर्माण स्थल पर बोर्ड तक नहीं लगा है. यहां स्थानीय मजदूरों के बजाय पश्चिम बंगाल के मजदूरों से निर्माण कराया जा रहा है. कई बार शिकायत हुई, पर सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनाहातु पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन को दी. मुखिया ने ग्रामीणों के साथ निर्माण स्थल का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण में लापरवाही को देख नाराजगी जतायी. मौके पर साइट इंचार्ज से पूछताछ की गयी, परंतु संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इससे नाराज होकर मुखिया मोहन सोरेन ने काम बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभागीय पदाधिकारी की उपस्थिति में निर्माण स्थल का जायजा लेने व जांच के उपरांत निर्माण कार्य को शुरू करने दिया जायेगा. मुखिया ने कहा कि सरकारी योजनाओं में लूट होने नहीं देंगे. मुटुरखाम लैंपस भवन व मार्केटिंग सेंटर निर्माण में गड़बड़ी के बारे में जानकारी लेने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो से दूरभाष पर संपर्क किया गया. कई बार फोन करने के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है