प्रतिनिधि, पटमदा पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान लोगों ने मंगलवार की दोपहर में हुई बारिश के बाद राहत की सांस ली. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. वहीं, बारिश की आस लगाये किसानों के भी चेहरे भी खिल उठे. बारिश होने के साथ ही किसान खेती कार्य में जुटने की तैयारी में लग गये हैं. दोपहर में हुई बारिश से सबसे ज्यादा फायदा खेतों में सूख रहे धान की बिचड़े, विभिन्न प्रकार की सब्जियों को हुआ है. बारिश के अभाव में क्षेत्र के कई किसानों का लौकी, भिंडी, बरबटी, करेला, बैंगन, मूली समेत अन्य कई प्रकार सब्जियों की खेती प्रभावित हुई है. जोड़सा गांव के किसान नवीन कुंभकार, हरेकृष्ण सिंह, वैद्यनाथ माझी ने बताया कि बारिश के अभाव में जिन किसानों ने अबतक धान का बिचड़े नहीं डाले हैं. वैसे किसान कल से ही धान बीज डालने लग जायेंगे. इसके साथ ही किसान ट्रैक्टर या हल जोतकर जमीन की तैयार करने में जुट जाएंगे. इधर, बारिश के बाद कई सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है