Ghatshila News : करोड़ों का आइटीआइ भवन तीन साल से बेकार, नहीं होती है पढ़ाई

गालूडीह के उलदा में बने भवन को वर्ष 2021 में विभाग ने हैंड ओवर लिया, विभाग अबतक पढ़ाई शुरू नहीं करा सका, सुध लेने वाला कोई नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:04 AM
an image

गालूडीह. गालूडीह के उलदा में आइटीआइ भवन (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था) की कक्षाएं और छात्रावास बनकर तैयार है. वर्ष 2021 में इसे हैंड ओवर कर दिया गया. इसके बावजूद अबतक यहां पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. इसे खोलने की प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है. एक-दो बार अखबारों में सत्र शुरू करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. उसके बाद क्या हुआ, बताने वाला कोई नहीं है. करोड़ों का भवन बेकार पड़ा है. इसे भवन निर्माण विभाग ने बनाया है. कार्य के संवेदक ने 21 दिसंबर 2021 को भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर हेंड ओवर लेने की मांग की. इसके बाद विभाग ने हैंड ओवर ले लिया. उलदा पंचायत भवन के ठीक सामने सरकार जमीन पर भवन बना है. रामदास सोरेन 2019 में विधायक बने थे, तब योजना का शिलान्यास किया था. आज भवन का उपयोग नहीं हो रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि घाटशिला अनुमंडल के विद्यार्थी आइटीआइ की पढ़ाई के लिए कहां जायेंगे. इसके खुलने से युवा पीढ़ी हाथ का हुनर सीख रोजगार कर पाते. क्षेत्र से पलायन पर ब्रेक लगता. हालांकि देखने वाला कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version