East Singhbhum News : जादूगोड़ा की हर्षिका बनीं बॉलीवुड मिस इंडिया

बॉलीवुड मिस इंडिया का ताज बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने पहनाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:36 PM

जादूगोड़ा. जादूगोडा की हर्षिका ने दिल्ली में आयोजित ‘बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया’ प्रतियोगिता में ‘बॉलीवुड मिस इंडिया’ का खिताब जीता. बॉलीवुड मिस इंडिया का ताज बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने पहनाया. 19 साल की हर्षिका ने बताया कि वह जादूगोडा और जमशेदपुर दोनों जगहों से जुड़ी है. उसने बताया कि प्रियंका चोपड़ा, तनुश्री दता की तरह ही जादूगोडा और जमशेदपुर का नाम रोशन करना चाहती हूं.

अभिनेता चंकी पांडे व संगीता बिजलानी ने हौसला बढ़ाया

हर्षिका ने बताया कि प्रतियोगिता में बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे, डेजी शाह, यश अहलावत, साहिल खान, संगीता बिजलानी, काव्या पंजाबी समेत लोग शामिल हुए व हर्षिका का हौसला बढ़ाया. उसने बताया कि इस सफलता का श्रेय उनकी माता माला गुप्ता व पिता को जाता है. उसने बताया कि क्राउन जीतने से पहले प्रतियोगिता में बने रहने के लिए बॉलीवुड के दिगज्जों के बीच उन्हें कई राउंड्स के टेस्ट देने पड़े. सबसे पहले उन्हें टॉप 60 में शॉर्टलिस्ट किया गया, उसके बाद टॉप 18 फिर टॉप 7 उसके बाद टॉप 4 में जगह बनायी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बने रहने के लिए देश भर से आयी बड़ी और टॉप मॉडलों से कड़ी टक्कर मिली.

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में मिला ब्रेक

बॉलीवुड मिस इंडिया के खिताब जीतने के बाद हर्षिका को बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज से ऑफर आने शुरू हो गये हैं. पंजाबी वीडियो एलबम में काम करने का लगातार ऑफर मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version