Jamshedpur News : प्राथमिक उपचार में जादूगोड़ा टीम का बेहतर प्रदर्शन

प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता में कोल्हान की 11 टीमों ने लिया भाग

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:40 PM

नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में खान सुरक्षा सप्ताह का तीसरा दिन

प्रतिनिधि, जादूगोड़ा

यूसिल के नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में 62वें खान सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन कोल्हान स्तरीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम नरवा पहाड़ म्यूजियम में हुआ. इस संबंध में नरवा पहाड़ यूरेनियम माइंस के सेफ्टी अधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि माइंस में दुर्घटना के बाद घायल का तत्काल प्राथमिक उपचार कैसे किया जाये और उसे अस्पताल कैसे पहुंचाया जाये, इस विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में पूरे कोल्हान से यूसिल की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, भाटिन, तूरामडीह, बंदु हुडांग, ओपन कास्ट माइंस एवं सुरदा माइंस समेत कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं. नरवा पहाड़ में आयोजित कोल्हान स्तरीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता में यूसिल की जादूगोड़ा टीम ने विप्लव भक्त की अगुवाई में बेहतर प्रदर्शन किया. इस टीम में नारायण हांसदा, सुमित माझी व साधन माझी ने भी भाग लेकर प्राथमिक उपचार के श्रेष्ठ हुनर का प्रदर्शन किया.

निर्णायक की भूमिका में ये हुए शामिल

प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता में जज के तौर पर सुरदा माइंस के डिप्टी मैनेजर कमलेश सोरेन, तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के मैनेजर एमके मिश्रा, डॉ कल्पना खर्रा, नरवा पहाड़ सेफ्टी अधिकारी प्रकाश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन यूसिल अधिकारी एसएन महतो ने किया, जबकि इस मौके पर वरीय अधिकारी एसके सिंह, एसजी ईश्वर समेत कंपनी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version