25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila news : बरसोल के भादुआ में जलमीनार एक साल से खराब, जल संकट

टोला की जलमीनार खराब होने के कारण लोग पास टोला में दूसरों घरों से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द सोलर जलमीनार को दुरुस्त कराने की मांग की है.

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड के भादुआ गांव के टोला में सोलर जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब है. ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव में लगभग 70 परिवार हैं. इनमें करीब 400 लोग रहते हैं. टोला की जलमीनार खराब होने के कारण लोग पास टोला में दूसरों घरों से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द सोलर जलमीनार को दुरुस्त कराने की मांग की है. ग्रामीणों गुरु चरण सोरेन, छवि महतो आदि ने कहा कि पानी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोलर जलमीनार की खराब होने की सूचना पेयजल विभाग को दी गयी है. विभाग ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी से बातकर जलमीनार दुरुस्त करने की बात कही है. ग्रामीणों ने बताया कि कुआं का पानी पीने से बीमारियों का खतरा रहता है. इसके बावजूद विवशता में हमें दूसरों घर का पानी पीना पड़ रहा है. एक साल से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है. इसकी मरम्मत की दिशा में सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है. टोला के 70 परिवार परेशान हैं.

पावड़ा में 65 लाख की जलापूर्ति योजना बंद

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की पावड़ा पंचायत में सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में वर्ष 2016-17 में 65 लाख रुपये की जलापूर्ति योजना की जलमीनार बंद है. इस जलमीनार से लगभग 700 घरों में जलापूर्ति की योजना बनी थी. फिलहाल योजना बंद है. पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू ने बताया कि यह सोलर से संचालित जलापूर्ति योजना है, जो सफल नहीं हो पायी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बातचीत हुई है. अगर विभाग स्वीकृति दे, तो विद्युत मोटर लगाने की दिशा में पहल होगी. विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन के बाद ही कुछ हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें