19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.बाहा गीतों से गुंजायमान हुए आदिवासी बहुल गांव

करनडीह में दिशाेम बाहा, उमड़ा जनसैलाब

फ्लैग) करनडीह. दिशोम बाहा में उमड़ा जनसैलाब

बाहा गीतों पर

एक नजर में

– सुबह में महिलाओं ने नायके बाबा को नाचते-गाते हुए दिशोम जाहेरथान पहुंचाया – नायके बाबा ने प्रकृति से प्राप्त सारजोम बाहा ईष्ट देवी-देवताओं को किया अर्पित, सबों के लिए मांगा आशीष

-दिसुआ ग्रामीणों ने पूजा अर्चना के बाद प्रसाद के रूप में सोड़े ग्रहण किया

-दिसुआ श्रद्धालुओं ने नायके बाबा ने देवी-देवताओं के आशीष स्वरूप सारजोम बाहा वितरित

-दिशोम बाहा शोभायात्रा को 1 किमी तय करने में लगे पांच घंटे

-एक सुर एक ताल पर मांदर व नगाड़े की थाप पर लयबद्ध होकर हजारों लोगों ने सामूहिक बाहा नृत्य किया

-महिला, पुरूष, युवा व बच्चे भी अपने पारंपरिक वेशभूषा में दिशोम जाहेरथान पहुंचे थे

-विधायक, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी व शिक्षाविद एक-दूसरे का हाथ थामकर किया नृत्य

इंट्रो

दिशोम जाहेरथान करनडीह में रविवार को दिशोम बाहा की धूम रही. ओत डिगिर-डिगिर हाले सेरमा बारांग-बारांग, नुकिन दो ओकोय, जाहेर आयोय दिपिल केदआ आतु रेना दुख हारकेत-मरांगबुरूय हाबा: केदआ बैरी लागिद कापि तारवाड़े दो, जाहेर साडिम रे सारजोम बाहा-नायके के राचा मोदोरमुली, जाहेरआयो-मरांगबुरू सेवा देवा रे, सारजोम बाहा हों मातकोम गेले व मरांगबुरू जाहेरआयो तोल सादोम राड़ा काेबिन सरीखे पारंपरिक बाहा गीत से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. लाइफ @जमशेदपुर की रिपोर्ट

शोभायात्रा में शामिल हुए 70 गांव के आदिवासी

शहर से सटे करीब 65-70 गांव व कोल्हान के कोने-कोने संताल आदिवासियों का जनसैलाब इस ””दिशोम बाहा”” में इष्टदेवों की पूजा-अर्चना करने पहुंचा. दिशोम बाहा पर्व में करनडीह जाहेरथान में इतनी भीड़ जुटी कि टाटा-हाता मुख्य सड़क को पांच-छह घंटे के लिए बंद करना पड़ा. टाटानगर स्टेशन से हाता की ओर जाने वाले वाहनों को खासमहल मोड़ से परसुडीह-सुंदरनगर रूट पर डाइवर्ट करना पड़ा.

समाज की समृद्धि व उन्नति के लिए हुई प्रार्थना

करनडीह दिशोम जाहेरथान में नायके बाबा दीपक सोरेन की अगुवाई में ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की गयी. नायके बाबा ने उनके चरणों में नतमस्तक होकर समाज की समृद्धि और उन्नति के लिए प्रार्थना किया. उनकी प्रार्थना में मानवता, सहानुभूति और समृद्धि की इच्छा थी, जिससे समाज में उत्थान हो. उन्होंने समाज को सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने के लिए आगे आने को कहा.

श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया सारजोम बाहा

पूजा के बाद जाहेरथान में जुटे श्रद्धालुओं के बीच इष्टदेवों के आशीष स्वरूप सारजोम बाहा (साल वृक्ष के फूल) बांटे गये. नायके बाबा दीपक सोरेन व उनके सहयोगी लक्ष्मण सोरेन, लखीराम सोरेन व सिरजोन सोरेन ने श्रद्धालुओं के बीच सारजोम बाहा वितरित किया. जाहेरथान में सारजोम को लेने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गयी थी. महिलाओं ने सारजोम बाहा को अपने जुड़े में सजाया. वहीं पुरुषों ने अपने कानों में सजाया.

शोभा यात्रा में दिखी सामाजिक व सांस्कृतिक एकता

सूर्यास्त होने से पूर्व दिसुआ ग्रामीणों ने नायके बाबा को विभिन्न गांवों से आये नृत्य दलों के हुजूम ने पारंपरिक नृत्य करते हुए जाहेरथान से उनके आवास तक पहुंचाया. मांदर व नगाड़े की थाप पर एक लय व एक ताल पर हजारों की संख्या में लोग थिरक रहे थे. यह नजारा बिल्कुल अलग व मनमोहक था. इस दौरान करनडीह मुख्य मार्ग पर भीड़ देखने लायक थी. दिशोम बाहा में जनसैलाब उमड़ पड़ा था. चारों और पारंपरिक परिधानों की हरियाली दिख रही थी. सभी महिला, पुरुष, युवा, यहां तक बच्चे भी पारंपरिक वेशभूषा में थे. यह बाहा शोभायात्रा सामाजिक व सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित कर रहा था.

…………………………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें